Dainik Haryana News

Supreme Court New Rule: पैतृक भूमि पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

 
Supreme Court New Rule: पैतृक भूमि पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
Supreme Court: हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक नया फैसला लिया है अगर कोई भी व्यक्ति किसी भूमिका हकदार है और अगर उसके बंटवारे में वह भूमि नहीं आई है तो भी वह बेच सकता है। Dainik Haryana News: The Fatherland New Update(चंडीगढ़): कि उसे व्यक्ति को भूमि बेचने से पहले भूमि के मालिक से सहमति जरूर लेनी होगी तभी वह भूमि को बेच सकता है। कोर्ट के इस फैसले को हम विस्तार से बताने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल के हाई कोर्ट को के आदेशों को सही ठहराते हुए स्पष्ट किया है कि संयुक्त हिंदू परिवार की संपत्ति का बंटवारा होने से पहले अगर कोई व्यक्ति अपनी भूमि को बेचना चाहता है तो वह दूसरे व्यक्ति से सहमति लेकर उसे भूमि को बेचसकता है। Read Also: Chanakya Niti: घर की बहुओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, हो सकता है से बड़ा नुकसान लेकिन भूमि बेचने से पहले उसके मालिक की अनुमति लेनी बहुत आवश्यक है पहले व्यक्ति बिना अनुमति के वह भूमि बेच सकता था लेकिन कोर्ट ने यह अनिवार्य कर दिया है। 2008 में हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया की Hindu Succession एक्ट के प्रावधान किसी भूमि पर लागू नहीं होते। लेकिन 2015 में हाई कोर्ट के एकल पीटने यह फैसला सुनाया कि हिंदू सकसेशन एक्ट के प्रावधान भूमि पर लागू होते हैं। इसके बाद दो विरोधाभाषियों ने इस एक्ट को सही ठहराने के लिए इसको हाई कोर्ट में पेश किया था। Read Also: Business Idea: घर बैठकर शुरू करें ये बिजनेस, 12 महीने रहती है डिमांड