Supreme Court : जानिए, नाना-नानी की संपत्ति में नाती-नातिन का हिस्सा?
Jan 30, 2023, 16:42 IST
Dainik Haryana News : Supreme Court : नाना -नानी की समत्ति को लेकर सप्रीम कोर्ट की और से अहम फैसला लिया गया है। बाताया गया है कि अगर उत्तराधिकारी नियमों में बदलाव से पहले उसके पिता की मौत हो जाती है तो उसके पैतृक की संपति में उसका कितना हिस्सा होता है। आइए खबर में जानते हैं इसकी पूरी जानकारी। 9 सितंबर 2005 को हिंदू उत्तराधिकार के नियम में बदलाव होने के बाद बैटियों को उनकी पुश्तैनी संपति में बराबर का अधिकार होता था। उन्होंने पहले बताया है कि बैटियों का संपति में हिस्सा सिर्फ उसका दावा कर सकते हैं जो उनके पिता के द्वारा अर्जित की गई है। वह भी जब होगा जब पिता ने किसी और के साथ बंटवारा नहीं किया हो। माना जाता है कि उनका पिता की जमीन में कोई हिस्सा नहीं था। लेकिन बैटे के जन्म के साथ उनका उसमें हिस्सा उनकी जमीन में हो जाता है। Read Also: PPF स्कीम में बड़ा बदलाव! सरकार ने दी जानकारी कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला : सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एक बड़ी परेशानी हो दूर कर दिया गया है। कोर्ट का कहना है कि अगर उत्तराधिकरी नियम में बदलाव से पहले अगर लड़की के पिता का निधन हो जाता है तो उसको उसके पिता की जमीन में हिस्सा जरूर मिलेगा। नानी नातिन भी कर सकते हैं दावा: उत्तराधिकरी अधिनियम 2005 में बदलाव के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लिया है कि अब पिता की संपति में बेटियों को उनके पिता की संपति में पूरा हक होगा. और नाती नातिन भी अगर चाहते हैं तो उनकी मां की मौत के बाद उनकी संपति के लिए दावा कर सकते हैं। Read Also: 8 Pay Commissin को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, किन लोगों को मिलेगा फायदा? सुप्रीम कोर्ट ने किया ये : कहा जाता है कि बेटे की मौत के बाद जो भतीजे हैं वो उनकी संंपति का पूरा दावा कर रहे थे, यानी बेटी को किसी भी प्रकार की कोई संपति के लिए हकदार नहीं माता जाता था। लेकिन कोर्ट ने इस पर फैसला लेकर उनकी इस गलतफहमी को दूर कर दिया है। लेकिन अब कोर्ट ने ये फैसला ले किया है कि अब बेटी को भी उसकी जमीने में पूरा हक दिया जाएगा। ऐसे में अगर मां से पहले बेटी की मृत्यू हो जाती है तो नाती और नातिन भी जमीने के लिए हक जता सकते हैं।