Dainik Haryana News

Today Gas Cylinder Prices:  महंगाई की मार, गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी

 
Today Gas Cylinder Prices:  महंगाई की मार, गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी
Oil Company: पहले ही महंगाई की मार क्या कम थी। धिरे धिरे और महंगाई बढ़ते जा रही है। आम लोगों को तो घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में आए दिन बढ़ती महंगाई और कान खिंच रही है। चुल्हे का खर्च चलना ही मुश्किल हो रहा है। Dainik Haryana News: #Latest Gas Cylinder Price(ब्यूरो): चार महिने बाद एक बार फिर से गैस सिलेंडर की कीमत में तेजी देखने को मिली। तेल कंपनियां आए महिने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम तय करते हैं। पिछले महिने तेल कंपनियों की और से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 83 रूपये की कमी की गई थी। इसकी कीमत 1856.50 रूपये से घटाकर 1773 रूपये कर दी गई थी। एक बार फिर से 4 जुलाई को गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। 19 किलो के जिस सिलेंडर के लिए आपको 1773 रूपये दिने थे, अब उसके लिए 1780 रूपये देने होंगे। Read Also: Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पैतृक संपत्ति को बेचने के लिए इन लोगों की लेनी होगी सहमति ताजा मिली जानकारी के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रूपये ही रखी गई है। पिछले चार महिने से तेल कंपनियों की और से गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी करता आ रहा था। लेकिन 4 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 7 रूपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। गैस सिलेंडर की कीमतों में चार महिने बाद 7 रूपये की तेजी देखने को मिलेगी। 1 मार्च को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2119.50 रूपये थी। Read Also: New Business Idea : महीने के 10 लाख रूपये कमाना है तो शुरू करें ये बिजनेस इसके बाद लगातार तेल कंपनियों की और से कीमत में कटोती करते हुए 1773 तक हो गई थी। चार महिने बाद मामूली सी तेजी देखने को मिली। जून महिने के अनुसार शहरों में गैस सिलेंडर की कीमत कोलकाता .....1773 रूपये दिल्ली.....1895.50 रूपये चेन्नई.... 1945 रूपये मुंबई.... 1733.50 रूपये