Today Politics News: पुलवामा हमले को लेकर BJP नेता ने लगाई दिग्विजय सिंह को फटकार
Feb 14, 2023, 19:37 IST
Dainik Haryana News:Pulwama Attack:आज 14 फरवरी के दिन पुलवामा में हुए एक घातक हमले में हमारे देश के बहुत से जवानों ने अपनी जान गवां दी थी । बहुतसे घरों का चिराग इस दिन बुझ गया था । इस हमले को लेकर कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh) ने टविट करते हुए। इसे इंटेलिजेंस फेलयोर बताया था । उनकी इस बात को लेकर BJP के एक नेता भड़क उठे । Read More: CSK IPL 2023 News: IPL 2023 से पहले CSK को बड़ा झटका, नही खेल पाएगा CSK का ये दिग्गज खिलाड़ी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh) के इस टविट का जवाब देते हुए BJP नेता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ( Shivraj Singh) का कहना है कि। पता नहीं दिगविजय सिंह के दिमाग में ये उल जलूल बातें कहां से आती हैं । Read Also: IAS Success Story: कहानी एक ऐसे IAS अफसर की जो कई बार फैल हुआ, लेकिन IAS बनकर ही दम लिया शिवराज सिंह ( Shivraj Singh) ने तंज कसते हुए कहा की ये सेना का हौंसला तोड़ने की कौसीस कर रहे हैं । इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए । ये तो पाकिस्तान (Pakistan) की भाषा बोल रहे हैं । DISCLAIMER Dainik Haryana News: इस बात की पुष्टि नहीं करता ।