Weather Update : मौसम विभाग ने एक बार फिर से जानकारी दी है कि आज कुछ इलाकों में तेज तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है। लगातार मौसम अपना मिजाज बदलता नजर आ रहा है। ठंड में बढ़ोतरी होती जा रही है लोग ठिठुर रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं कौन से इलाकों में होगी तेज बारिश।
Dainik Haryana News,Delhi-NCR Weather(नई दिल्ली): दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR) और उत्तर भारत में ठंड ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। बहुत से राज्य ऐसे हैं जहां पर बारिश हो रही है और ठंड बढ़ रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है जिसके बाद रास्ते बंद हो गए हैं। दिल्ली में पहली बार कम से कम टेंपरेचर में 6 डिग्री तक पहुंच वृद्धि हुई है, जो औसत से तीन डिग्री कम है। उधर मौसम में बदलाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता बताई गई है। जहां टेंपरेचर में अच्छी खासी कमी की वजह से सिरदर्द, खांसी, सर्दी और बुखार जैसी बड़ी परेशानी पैदा हो सकती है।
READ ALSO :Rajasthan New CM: राजस्थान सीएम के नाम से चौंक गए सभी, बीजेपी का एक और चौंकाने वाला फैसला यूपी में हुई कड़ाके की ठंड :
उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बाकि के इलाकों में ठंड से लोग बेहाल हो रहे हैं और तापमान गिरकर 10 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में लोग घरों से काम कम बाहर निकल रहे हैं। हालांकि, 15 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की जानकारी आईएमडी द्वारा दी जा चुकी है।
दिल्ली में अभी भी है प्रदूषण:
सेंट्रल पॉल्यूशन नियंत्रण मंडल (
Central Pollution Control Board) के अनुरूप, सोमवार की सुबह, आनंद विहार में हवा की शुद्धता 'बहुत खराब' वर्ग में रिकॉर्ड की गई। आनंद विहार में pm 2.5 का लेवल 347 और pm 10 का स्तर 284 था, जबकि NO2 का स्तर 86 संतोषजनक लेवल पर पहुंच गया और CO20 अर्थात 'अच्छा' रहा।
READ MORE :Military School Bharti 2024 : मिलिट्री स्कूल में इतने पदों पर निकली भर्ती, ये होगी शैक्षणिक योग्यता बवाना स्टेशन ने pm 2.5 को 366 पर रिकॉर्ड किया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में था, जबकि pm 10 वर्ग में 257 के पार चला गया, जबकि सीओ 75 'संतोषजनक' स्तर पर पहुंच गया। द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन ने pm 2.5 को 362 और pm 10 को 308 पर रिकॉर्ड किया गया।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली के मौसम की जानकारी दी गई है कि तापमान कम होकर 6 डिग्री तक पहुंच चुका है जिसके बाद ठंड काफी ज्यादा हो गई है। मंगलवार को पारा देखा गया और अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक बना रहा। मौसम 17 दिसंबर तक शुष्क बना रहेगा और धूप भी खिलती रहेगी।