Dainik Haryana News

Toll Tax : टोल टैक्स को पर सरकार का बड़ा फैसला, शुरू होगी नई योजना

 
Toll Tax : टोल टैक्स को पर सरकार का बड़ा फैसला, शुरू होगी नई योजना
Toll Tax Rules: जब भी हम हाईवे से वाहन लेकर गुजरते हैं तो रास्ते में जो भी टोल प्लाजा आते हैं वहां पर टैक्स देना होता है। लोगों को राहत देने के लिए परिवहन मंत्री ने बड़ा फैसला लिया है जिससे लोगों की लॉटरी लग गई है। आइए खबर में जानते हैं नई योजना के बारे में। Dainik Haryana News,Toll Tax Update(नई दिल्ली): टोल टैक्स को लेकर सरकार नई योजना तैयार कर रही है। टोल टैक्स में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। सरकार के इस नए फैसले से आमजन को राहत मिली है। सरकार ने बैरिययर टोल संग्रह प्रणाली शुरू करने की योजना तैयार कर रही है। इस प्रणाली के शुरू होते ही टोल पर अब वाहनों को एक मिनट भी खड़ा नहीं होना पडेगा। READ ALSO :Tomato Price : 300 के पार पहुंचा टमाटर का रेट!

चल रही है टेस्टिंग :

READ MORE :Indian River : इस नदी से निकलता है इतना सोना, लोगों को नहीं पड़ती दुकान से खरीदने की जरूत परिवहन मंत्री जी ने जानकारी देते हुए कहा है कि बैरियर रहित टोल संग्रह प्रणाली की इस समय पर टेस्टिंग चल रही है। ये सफल होते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। नई प्रणाली के तहत सड़क पर तय की गई दूरी के हिसाब से ही अब लोगों को टोल टैक्स देना होगा। ऐसा करने से लोगों की जेबखर्ची पर असर कम होगा। इससे टोल बूथ पर लगने वाला समय 47 सेकेंड रह गया है और सरकार इसे 30 सेकेंड से भी कम पर लाने का प्रयास कर रही है। दिल्ली मेरठ एक्सपे्रसवे पर पायलट परिक्षण जारी है। वहां पर नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है वहां पर लगा कैमरा आपके वाहन के रजिस्ट्रेशन को स्कैन करेगा। उसके बाद आपको ये पता चलेगा कि टोल तक पहुंचने में आपको कितना समय लगा है और उसके हिसाब से ही आपसे पैसे लिए जाएंगे। इस प्रणाली के आते ही आपको सफर करने में कोई परेशानी नहीं होगी और टोल प्लाजा पर लगने वाली वाहनों की भीड़ से छुटकारा मिलेगा।