Dainik Haryana News

Traffic Rules : यातायात का नया नियम लागू, नहीं कटेगा चालान!

 
Traffic Rules : यातायात का नया नियम लागू, नहीं कटेगा चालान!
Dainik Haryana News : Traffic Rules : जैसा की आप जानते हैं जब भी हम सड़क पर कार को या बाइक को लेकर जाते हैं तो हमें यातायात के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है, वरना हमें चालान भरना पड़ सकता है।     परंतु हाल ही में सरकार की और से एक नए नियम को लागू किया गया है जिसके तहत आपका चालान नहीं कटेगा और आप आसानी से अपनी कार को सड़र पर चला सकते हैं। पुलिस(Traffic Police) की और से नियम जारी किए गए हैं कि आपकी कार को पुलिस की चेकिंग नहीं कर सकती है। आपकी कार की चेकिंग करने की परमिशन पुलिस के पास भी नहीं होती है।     Read Also: Vande Bharat Train : आज दो वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे पीएम मोदी, जानें कौन से होंगे रूट?   नहीं होगी गाड़ियों की चेकिंग :       आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि अब ट्रैफिक पुलिस आपकी कारों को नहीं रोक सकेगी। पुलिस आपकी कार को तभी रोक सकती है अगर आपकी कार की गति में किसी भी तरह का कोई फरक नजर आ रहा है।     Read Also: Bigg Boss 16 : प्रियंका, स्टैन और शिव, टॉप 3 में जानें किसने ली सबसे ज्यादा फीस   कई बार आपने देखा होगा के पुलिस आपकी कार को शक के आधार पर ही रोक लेती है जिसके कारण आने वाले साधनों को परेशानी होती है सड़क पर जाम लग जाता है और आने जाने वाले यात्री शिकायत करते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सर्कुलर में सरकार की और से जानकारी दी जा रही है कि सड़ाकों पर साधनों की आवाजाही इतनी बड़ रही है कि काफी भीड़ देखने को मिल रही है ऐसे लोगों के साथ सड़क हादसे भी हो रहे हैं।       सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि अगर कोई भी नियमों को पालन करता नजर आता है तो तभी उसके कार की चेकिंग करने की अनुुमति है उससे पहले नहीं। अगर कोई भी नियमों का पालन नही कर रहा है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी और ऐसे में सख्ती ना बरतने पर चौंकि के निर्देशक को जिम्मेवार ठहराया जाएगा।