Dainik Haryana News

Traffic Rules : सरकार का बड़ा फैसला, 17 लाख चालान होंगे माफ, चेक करें लिस्ट में अपना नाम

 
Traffic Rules : सरकार का बड़ा फैसला, 17 लाख चालान होंगे माफ, चेक करें लिस्ट में अपना नाम
NCR News : एनसीआर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रह है। सरकार ने एक रिपोर्ट के जरिए बताया है कि 17 लाख चालानों को माफ किया जाएगा। अगर आपका भी चालान कटा है तो अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं। Dainik Haryana News,Traffice Rules Update(चंडीगढ़): सरकार ने फैसला लिया है कि 3 साल पुराने वाहन चालान को माफ किया जाएगा। आपको बता दें, सरकार ने इस फैसले को लिया है कि 17 लाख चालानों को माफ कर दिया जाएगा। सहायक संभागीय परिवहन विभाग की और से इस बात के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। READ ALSO :Haryana : मनोहर लाल ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित अभी तक यह आदेश सहायक संभागीय परिवहन विभाग( Assistant Divisional Transport Department) की तरफ से किए गए चालान पर लागू हो रहा था, लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस पर भी होगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चालान का रिकॉर्ड एनआईसी की और से साइट पर अपडेट कर दिया जाता है। वह चाहे तो संबंधित अवधि का एक साथ चालान का रिकॉर्ड माफ कर सकती है, लेकिन उसने राज्य सरकार और जिलों पर ही इस बात को छोड़ दिया है।

ट्रैफिक DCP ने दिया ये बयान :

READ ALSO :Haryana News : इन लोगों को सरकार दे रही 1 लाख रूपये, ये लोग कर सकते हैं आवेदन डीसीपी ट्रेफिक अनिल कुमार यादव का कहना हैं जिन वाहनों के चालान लंबित पड़े हैं उनके मालिक चालान की राशि को जमा कराएं। उनका कहना है कि 1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2021 तक हुए कुल चालान में से 17 लाख 89 हजार 463 वाहनों के चालान माफ करते चालान राशि जीरो कर दी जाएगी।