Dainik Haryana News

Traffic Rules:  भारत में इन लोगों को दी जाती है हेलमेट पहनने की छुट

 
Traffic Rules:  भारत में इन लोगों को दी जाती है हेलमेट पहनने की छुट
New Traffic Rules: सड़क पर बाइक चलाते समय हेलमेट का होना बहुत जरूरी है। सड़क सुरक्षा नियमों के अनुसार ऐसा करना जरूरी है। यदि हेलमेट ना पहना जाए तो पकड़े जाने पर भारी चालान हो सकता है। लेकिन कुछ लोगों को हेलमेट ना लगाने की छुट दी जाती है। कौनसा हैं वो लोग। Dainik Haryana News: Wearing Helmet(चंडीगढ़): सड़कों पर बाइक चलाते समय हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है। ये आपको चालान से तो बचाता ही है साथ में आपकी जान भी बचाता है। बहुत बार देखा जाता है कि कोई सड़क दुर्घटना होने पर हेलमेट आपकी जान बचा लेता है। इसके उलटा बहुत बार देखा गया है कि बिना हेलमेट के बहुत से लोगों की जान चली जाती है। बाद में कहते हैं अगर हेलमेट लगाया होता तो बच जाता। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी है। Read Also: Group D Exam Latest News : 2.5 लाख उम्मीदवारों की ग्रूप डी की परीक्षा हो सकती है कैंसिल, जानें कारण जो भी ट्रैफिक नियम बनाए जाते हैं वो आपकी सुरक्षा के लिए ही बनाए जाते हैं। इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। हेलमेट सड़क दुर्घटना होने पर सर को चोट से बचाता है। हेलमेट लगाने से सड़क हादसों में होने वाली मौतों में भी कमी आती है।

भारत में कुछ लोगों को हेलमेट पहनने में छुट मिली हुई है।

जो भी पगड़ी पहनता है उसके लिए हेलमेट की छुट है। पगड़ी पहने सिक्ख का चालान नहीं होगा। सिक्खों के लिए पगड़ी उनके धर्म का प्रतिक है, Read Also: WhatsApp Scam: WhatsApp पर हो रहा तेजी से स्कैम, एक युवा ने चखाया सबक इसलिए सिक्खों को हेलमेट लगाने में छूट दी गई है। इसके अलावा अन्य किसी को भी हेलमेट लगाने की छुट नहीं दी गई है।