Dainik Haryana News

UP : उत्तर प्रदेश बोर्ड वापस लेने जा रहा 199 स्कूलों की मान्यता, लिस्ट जारी

 
UP : उत्तर प्रदेश बोर्ड वापस लेने जा रहा 199 स्कूलों की मान्यता, लिस्ट जारी
UP News : यूपी सरकार की तरफ से आज की ताजा खबर सामने आ रही है और बताया जा रहा है कि यूपी सरकार 199 स्कूलोें की मान्यता को छिनने जा रही है। लिस्ट को जारी कर दिया गया है। आइए खबर में जानते हैं उन स्कूलों के नाम। Dainik Haryana News,UP Government(New Delhi): यूपी सरकार 199 स्कूलों से मान्यता वापस लेने के लिए कार्रवाई कर रही है। सरकार ने नोटिस जारी कर दिया है और लिस्ट को भेज दिया गया है। यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने मेरठ, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों को के माध्यम से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इन स्कूलों की सूची भेजते हुए 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र नहीं बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। READ ALSO :Assembly Elections 2023 Results: एक बार फिर चला मोदी का जादू और 3 राज्यों में गेम प्लटा इनमें से तमाम स्कूल ऐसे हैं जहां बोर्ड परीक्षा के दौरान गंभीर अनियमितता या सामूहिक नकल के प्रकरण सामने आए हैं। इसके अलावा अन्य परीक्षाओं में नकल करवाने या दूसरे गंभीर आरोपों में फंसे हैं।बहुत से स्कूलों के मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई संयुक्त शिक्षा निदेशक से लेकर शासन स्तर तक लंबित है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2024 की बोर्ड परीक्षा से लेकर 253 स्कूलों को पहले ही बाहर किया जा चुका है।

गाजीपुर के हैं 16 स्कूल :

READ MORE :FD Scheme : जल्द ही बंद होने जा रही ये FD स्कीम, क्या आपने भी किया है निवेश इस लिस्ट में गाजीपुर के 16 स्कूलों के नाम दर्ज हुए हैं। इसके अलावा मऊ के 12, बलिया के 12, लखनऊ के 8, प्रयागराज के 4 स्कूल जिसमें बचई सिंह सिंगरोर इंटर कॉलेज चंद्रसेनपुर, न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, सिंन्धीटोला शंकरगढ़ और यूडी मेमोरिल इंटर कॉलेज असरावे कलां व पंचम लाल आश्रम इंटर कॉलेज गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्टनगर का नाम इस लिस्ट में आया है।