UP Breaking News: हरियाणा के इस जिले में पहुंचेगी वायरलेस बिजली
Aug 31, 2023, 15:15 IST
Bareilly News: रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का त्यौहार है, जहां बहन अपने भाई की लंबी उर्म की कामना करते हुए भाई की कलाई पर राखी बांधती है। देश में इस त्यौहार को बड़े ही चाव के साथ मनाया जाता है। लेकिन बवाल तो तब मच गया जब बच्चे अपनी बहनों से राखी बंधवाकर स्कूल पहुंच गए और स्कूल में बच्चों के हाथ से राखी का काट दिया गया। Dainik Haryana News: Uttar Pradesh Bareilly News(नई दिल्ली): उतर प्रदेश के बरेली में एक स्कूल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां होली फैमली कान्वेंट स्कूल में राखी बांध कर आए बच्चों की कलाई से स्कूल स्टाफ ने राखी काट दी। इसके बाद बच्चों ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार वालों का दी। परिजनों के स्कूल जाते ही वहां हंगामा खड़ा हो गया। बच्चों के माता पिता का कहना है की यह उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। जब बच्चे अगली सुबह राखी बांधकर स्कूल गए तो स्कूल स्टाफ ने तुरंत ही बच्चों के हाथ से राखी व कलावा को काट दिया और हिदायत दी की स्कूल में कोई भी राखी या कलावा बांधकर नहीं आएगा। Read Also: अमेरिका को टक्कर देने आया चीन, AI की दुनिया में रखा कदम यह बात बच्चों के माता पिता को रास नहीं आई और वो स्कूल पहुंच गए। स्कूल में हंगामा बढ़ाता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुरे मामले की जानकारी ली गई। इसके बाद ही मामला ज्यादा आगे बढ़ता देख स्कूल प्रसाशन ने माफी मांगी। अपनी गलती की माफी मांगते हुए स्कूल स्टाफ ने माफी नामा जारी किया। इसके बाद मामला वहीं रफा दफा हो गया। बच्चों के माता पिता जो इस बात का विरोध करने पहुंचे थे उनका कहान था कि यह उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। ऐसा नहीं होना चाहिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों से बातचीत की, मामला आगे बढ़ने से पहले ही स्कूल ने अपनी गलती को मान लिया और बच्चों के परिजनों से माफी भी मांगी। Read Also: Family Id : फैमिली आईडी वाले अभी करें ये जरूरी काम मामला और आगे बढ़ता इससे पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों को शांत करवाया। इसके बाद स्कूल स्टाफ की माफी मांगने के बाद बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ी और बच्चों की परिजन वापस घरों को लौट गए।