Dainik Haryana News

UP Government : यूपी सरकार का बड़ा फैसला, बंद होंगे सभी शराब के ठेके

 
UP Government : यूपी सरकार का बड़ा फैसला, बंद होंगे सभी शराब के ठेके
UP News : यूपी सरकार का बड़ा फैसला सामने आ रहा है जिसके तहत यूपी सरकार का कहना है कि प्रदेश में सभी शराब के ठेकों को बंद किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं सरकार ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया है। Dainik Haryana News,UP Live News(नई दिल्ली): शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है लेकिन फिर भी लोग उसे पीना बंद नहीं करते हैं। ऐसे में यूपी सरकार(UP Government) का बड़ा फैसला सामने आ रहा है कि प्रदेश में शराब के ठेकों को बंद कर दिया जाएगा जिससे आज के युवा सुधरें और अपने करियर की और ध्यान दें। योगी जी ने फैसला लिया है कि विद्यालयों,हाईवे, धर्मस्थलों आदि ऐसे स्थलों के पास कोई भी शराब का ठेका नहीं होगा। उनका कहना है कि अवैध शराब बनाने व बेचने पर सख्त से सख्त कार्यवाही व सघन निगरानी सुनिश्चित की जाए। योगी जी ने इस बात के लिए आदेश दे दिए हैं कि इन स्थानों के पास कोई भी शराब की दुकान नहीं होची चाहिए। READ ALSO :Love Bombing: मार्केट में आया लव बाम्बिंग युवा हो रहे शिकार इसके अलावा कावड़ यात्रा में ना तो कोई शराब की दुकान हो और ना कोई मांस का अड्डा होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की। उनके साथ वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। योगी जी का कहना है कि निरंतर प्रयासों से प्रदेश में कर करेत्तर राजस्व का संग्रह हो रहा है। उनका कहना है कि पहले तीन महीने में ही 46 करोड़ रूपये का राजस्व सरकार( government revenue) के पास आया है। जिसमें से, 26 हजार करोड़ का जीएसटी और वैट, 10 हजार करोड़ का एक्साइज, 6 हजार करोड़ का स्टाम्प एवं पंजीयन और 2400 करोड़ रुपये परिवहन से मिले हैं। मंत्री जी का कहना है कि इस धन को देश के कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। READ MORE :RBI News : समय पर लोन नहीं भरने वालों को RBI ने दी बड़ी सौगात, चेक करें गाइडलाइन

टैक्स चोरी पर लगी रोक :

सरकार राजस्व( government revenue) को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है इस साल 1.50 लाख करोड़ के जीएसटी और वैट संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। छापेमारी से पहले पुख्ता जानकारी इकठ्ठा करें और इंटेलिजेंस को और बेहतर बनाएं। योगी जी कह रहे हैं कि विशेष अनुशासनिक इकाइयों और सचल दल इकाइयों की सक्रियता को बढ़ाया जाए। टैक्स की चोरी पर संतोश जताते हुए कहा है कि कार्यशैली में व्यापक सुधार की जरूत है। राजस्व को और अधिक करने के लिए शासन स्तर से फील्ड अधिकारियों को टारगेट किया गया है। इसके लिए ही तीन महीने बाद योगी जी इसकी समीक्षा करेंगे। किसी भी वाहन में ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए।