Dainik Haryana News

UP News: उतर प्रदेश के हर एक गांव मे होने जा रहा बड़ा बदलाव, सरकार ने उठाया इस और कदम

 
UP News: उतर प्रदेश के हर एक गांव मे होने जा रहा बड़ा बदलाव, सरकार ने उठाया इस और कदम
UP Latest Update: योगी सरकार उतर प्रदेश के हर एक गांव मे बडे बदलाव को लेकर काम मे लगी है। इसकी शुरूआत सरकार दवारा बहुत पहले से ही कर दी गई है। योगी सरकार का कहना है की युपी के हर एक गांव मे साल 2025 तक बड़े बदलाव लाने का लक्ष्य है। पुरी जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: #UP Government(ब्यूरो):योगी सरकार का कहना है की यूपी मे हर एक गांव को मॉडल गांव बनाने का लक्ष्य सराकार दवारा साल 2025 तक रखा गया है। हर एक गांव में पंचायती विभाग और ग्रामीण पिकास विभाग दवारा इसको लेकी काम भी शुरू कर दिया गया है। सरकार का कहना है की साल 2025 तक यूपी के हर एक गांव का पुरी तरह से नया अवतार सामने आएगा। आपकी जानकारी के लिए बतादे की यूपी सरकार की और से ओडीएफ प्लस योजना( odf plus scheme)के तहत यूपी के सभी गांव को स्वच्छ बनाने के लिए कदम उठााया जा चुका है। गांव को दो चरणों मे शामिल किया जाएगा। Read Also: Retail Inflation : 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे खाने पीने के सामान, चेक करें ताजा रेट

कैसा रहा काम का पहला चरण

यूपी मे कुल 57704 ग्राम पंचायत हैं इसके अंतर्गत 95826 गांव आते हैं। इन सभी गांव को सरकार की और से मॉडल गांव बनाने का फैसला किया जा चुका है। इसके पहले चरण का काम हो चुका है। इसमे सरकार का हर एक गांव को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य है। पहले चरण मे हर एक गांव को खुले मे सोच मुक्त करने के लिए हर एक गांव में घर मे सरकार का सुलभ सोचालय बनाने का लक्ष्य पुरा हो चुका है। इसमे सरकार का कहना है की साल 2014 से 2018 तक 2.16 करोड़ सोचालय बनाए गए और लोगो को इसके बारे में जागरूक भी किया गया। Read Also: IMD Report : 24 घंटे में बड़ी तबाही, भारत की तरफ बढ़ रहा तुफान

साल 2020 मे शुरू हुआ दूसरे चरण का काम

सरकार का लक्ष्य साल 2025 तक हर एक गांव को ओडीएफ प्लस की श्रैणी में लाने का लक्ष्य है। हर एक गांंव मे सफाई के कामो मे तेजी से काम किया जाएगा। योगी सरकार दवारा पिछले साल ओडीएफ प्लस योलना मे 6974 गांव को शामिल किया गया था। इस साल तेजी से काम काते हुए सरकार इस योजना मे 47 हजार नए गांव को और शामिल किया जाऐगा। सरकार का कहना है की इस योजना के तहत पुरी तरह से काम होने के बाद गांव की रूप रेखा बदली नजर आएगी। Read Also: Success Story: बचपन मे थे पढ़ाई मे कमजोर मेहनत कर बन गए आईएएस गांव मे किसी भी प्रकार का कचरा या गंदगी नजर नही आएगी। गांव को इसका बहुत ही फायदा होगा और साफ सफाई के बाद गंदगी से फैलने वाली बीमारी भी नही फलेगी। दुसरे चरण का काम साल 2020 से शंरू किया जा चुका है।