Dainik Haryana News

UP News: कानून पर योगी आदित्यनाथ की पेनी नजर, कहा सस्पेंड नहीं नौकरी से निकाला जाएगा

 
UP News: कानून पर योगी आदित्यनाथ की पेनी नजर, कहा सस्पेंड नहीं नौकरी से निकाला जाएगा
CM Yogi Adityanath Action: उतर प्रदेश के सीएम अपने काम और सख्त एक्शन के लिए हमेशा चर्चा में ही रहते हैं। योगी आदित्यनाथ जी अपने काम को लेकर बड़े ही सजग रहते हैं। उतर प्रदेश(UP News)  के विकास के योगी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। Dainik Haryana News: Uttar Pradesh Latest Update(ब्यूरो):सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून की क्लास लगाई। थानेदारों और कप्तानों समेत सभी योगी आदित्यनाथ के निशाने पर रहे। योगी आदित्यनाथ जी ने कई थानों का दौरा किया, इस बीच खराब कानून वयवस्था वाले थानों की लिस्ट जारी की। सीएम योगी ने कानून के साथ,बैठक करते हुए सबसे खराब प्रदर्शन रखने वाले क्षेत्रों की सूची जारी की है। इसमें बरहज देवरिया, मिल्कीपुर अयोध्या , सैदपुर गाजीपुर,राजापुर चित्रकूट खेकड़ा बागपत, कैसरबाग लखनऊ, फतेहाबाद आगरा, सलेमपुर देवरिया का प्रदर्शन खराब रहा। Read Also: Lion Hunting: 10 ऐसे जानवर जो जंगल के राजा शेर को भी बना सकते हैं अपना शिकार योगी आदित्यनाथ नाथ ने कप्तानों को भी फटकार लगाई, दुपट्टा खींचा तो तुम कहाँ थे, तुमने वकीलों पर लाठी चार्ज की तुम्हारी अकल तो ठीकाने है। सीएम योगी का रवैया इस बार कुछ अलग ही था,योगी जी ने कानून वयवस्था के साथ रही इस बैठक में साफ शब्दो में कहा कि आप सबके कामों पर मेरी नजर है, अपनी-अपनी स्थिति सुधार लिजिए। इस बार सस्पेंड नहीं सीधा नौकरी से बर्खास्त करूंगा। सीएम योगी आदित्यनाथ जी (UP News)ने आगरा में सत्संग प्रेमियों के मामले पर नाराजगी जताते हुए वहां की पुलिस को फटकार लगाई, तो सुल्तानपुर में डाक्टर की हत्या केस में वहां की कप्तान को फटकार लगाई तो हापुड के SP को वकीलों पर लाठी चार्ज करने पर फटकार लगाई। Read Also: Jokes: हंसते रहो मुसकुराते रहो सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा है, कारवाई करने पर मजबूर ना करो, अपने काम में सुधार करो।