Dainik Haryana News

UP News : यूपी वासियों के लिए बड़ी खबर, 9 ऐतिहाहिसक धरोहरों की बदलने जा रही सूरत

 
UP News : यूपी वासियों के लिए बड़ी खबर, 9 ऐतिहाहिसक धरोहरों की बदलने जा रही सूरत
UP Government : यूपी सरकार प्रदेश में बहुत से विकास कार्य कर रही है। ऐसे में एक बड़ी सूचना सामने आ रही है कि यूपी सरकार 9 ऐतिहासिक धरोहरों की सूरत बदलने वाली है। आइए जानते हैं इन धरोहरों के बारे में। Dainik Haryana News,UP Latest News(New Delhi): उत्तरप्रदेश में बहुत सारे ऐतिहासित स्थल हैं जहां पर हर रोज हजारों पर्यटक आते हैं। यूपी सरकार ने 9 धरोहरों को लग्जरी होटल समेत एडैप्टिव रीयूज में बदलने की सोची है। सरकार की और से बताया जा रहा है कि इस काम में 490 करोड़ रूपये की लागत आएगी। एजेंसियों के निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। लखनऊ के छतरमंजिल में 100 करोड़ रूपये के निवेश से कायाकल्प मार्ग प्रशस्त होगा। सरकार बरूआ सागर फोर्ट में भी 100 100 करोड़ रूपये से मेकओवर की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। READ ALSO :Health Tips : शहर में बढ़ रहा है प्रदूषण तो जिम जाते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान लखनऊ की कोठी गुलिस्तान ए इरम, कोठी दर्शन विलास व कोठी रौशन उद् दोला में 50 50 करोड़ रूपये के निवेश से मेकओवर की प्रक्रिया का पूरी करने की योजना पर काम हो रहा है। यूपी पर्यटन विभाग द्वारा राज्य के 10 राही टूरिस्ट बंगलों के भी विकास के लिए लीज आधारित प्राइवेट पार्टिसिपेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मथुरा के बरसाना स्थित जल महल समेत कानपुर देहात के शुक्ला तलाब व कानपुर नगर स्थित टिकैत राय बारादरी को भी 30 30 करोड़ रूपये के निवेश के जरिए एडैप्लिस रीयूज एसेट्स में बदलने का काम शुरू कर दिया है। READ MORE :Diabetes : सिर्फ एक फूल से डायबिटीज को जाएगी जड़ से खत्म, जानें इस फूल के बारे में इन स्थानों को वेलनेस सेंटर, हेरिटेज होटल, लग्जरी रिजॉर्ट्स, म्यूजियम, बुटीक रेस्तरां, मैरिज डेस्टिनेशन व वेडिंग वेन्यू, एडवेंचर टूरिज्म स्पॉट, होमस्टे, थीमपार्क तथा अन्य पर्यटक व अतिथि इकाइयों में परिवर्तित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूपी पर्यटन विभाग द्वारा यूपी के 10 राही टूरिस्ट बंगलों को भी विकसित किया जाएगा। बाराबंकी के देव शरफ, सीतापुर के हरगांव, शामली के कांढला, एटा के सोरों, बुलंदशहर में खुरजा, अमेठी के मुंशीगंज, एटा के पटना पक्षी विहार, बंदायू के काछला, मिर्जापुर के चुनार और प्रतापगढ़ आदि को शामल किया गया है।