Dainik Haryana News

UP News : होटल में टूरिस्ट ने तोड़ी कुर्सी तो होटल मालिक ने लिए 12 लाख, जानें क्या है पूरा मामला

 
UP News : होटल में टूरिस्ट ने तोड़ी कुर्सी तो होटल मालिक ने लिए 12 लाख, जानें क्या है पूरा मामला
UP Hotel News : जब भी हम कहीं टूर पर जाते हैं तो रहने के लिए होटल का रूम बुक करते हैं। वहां पर अगर कोई तोड़ फोड़ हो जाती है तो होटल वाले कुछ नुकसान लेते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं जहां पर एक टूरिस्ट ने कुर्सी तोड़ी तो होटल वालों ने उससे 12 लाख रूपये वसूल लिए। आइए खबर में जानते हैं कैसे। Dainik Haryana News,Hotel Latest Update(चंडीगढ़): पिछले ही सप्ताह की बात है जब इंडोनेशिया का टूर कर एक गु्रप वापस लौटा, दरअसल उस ग्रुप में करीब 130 लोग थे जो मेरठ के एक होटल में ठरहे थे। उनमें से ज्यादा लोग वेस्ट यूपी और उत्तराखंड के थे। जैसे ही वो अपने घर के लिए निकलने लगे तो होटल के बाउंसरों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया, पूछने पर पता चला कि अभी तक सभी कमरों की चेकिंग की जा रही है कहीं किसी भी चीज को नुकसान तो नहीं हुआ है। READ ALSO :Gold Price : सोनं-चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट, खरीदने से पहले चेक कर लें रेट चेकिंग के बाद पता चला कि एक कमरे में कुर्सी का पावा टूट गया है, दो तोलिए गंदे हैं, एक चम्मच गायब है। इस पर होटल ने उन लोगों पर 12 लाख रूपये का जुर्माना जड़ दिया। वहां पर किसी ने तोलिए से चंदन का टीका पोछा और वो गंदा हो गया तो इसके लिए 96 हजार रूपये का जुर्माना, दो कम खो जाने पर 60 हजार और बाकि का सारा सामान गुम होने पर पूरे 12 लाख रूपये का जुर्माना उन लोगों पर लगा दिया। होटल ने उनको इस नुकसान की रसीद उनके हाथों में थमा दी और लोगों ने बड़ी शान से इसका वीडियो भी बना लिया। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि जो जुर्माना लिया गया था वो इंडोनेशिश की करेंसी में लिया गया। ये जुर्माना भारतीस करेंसी में काउंट करें तो महज ही 185 रूपये बैठता है। READ MORE :Electricity Bill : आमजन को तगड़ा झटा, 1अक्टूबर से बिजली हो जाएगी इतनी महंगी