Dainik Haryana News

UP News : यूपी में रोडवेज बसों में अब इन लोगों का नहीं लगेगा किराया

 
UP News : यूपी में रोडवेज बसों में अब इन लोगों का नहीं लगेगा किराया
UP Roadways : अगर आप यूपी रोडवेज में सफर करते हैं तो ये खबर आपको खुशी देने वाली है। यूपी सरकार की और से ऐलान किया गया है कि अब कुछ लोग ऐसे होंगे जो फ्री में रोडवेज बस में सफर कर सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं किन लोगों को मिल रहा इस योजना का फायदा। Dainik Haryana News,UP Government(ब्यूरो): यूपी रोडवेज निगम को हर रोज सवा करोड़ से भी ज्यादा की इनकम होती है। इसी को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि क्यों ना यात्रियों के किराए में छूट देकर थोड़ी राहत प्रदान की जाए। सीनियर सिटीजन को यूपी रोडवेज बसों में किराया फ्री है। इनके किराए का भुगतान सरकार की और से किया जाता है। READ ALSO :DA Hike : महंगाई भत्ते को लेकर वित्त मंत्री ने किए आदेश जारी, कर्मचारी खुश इसके अलावा दिव्यांगों को भी किराए में छूट का फायदा मिलता है। जो भी पत्रकार मान्यता प्रात्प हैं उनको मुख्यालय स्तर पर पांच हजार किलोमीटर और जिला स्तर पर 2500 किलोमीटर तक हर साल की यात्रा करने की छूट दी जाती है। राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षक हर साल 4 हजार किलोमीटर तक की यात्रा फ्री में कर सकते हैं। जो भी जवान सेना में पुलिस बल में नियुक्त है वो भी इसका फायदा उठा सकते हैं। 5 साल के बच्चे का फ्री में किराया और 5 से 12 साल के बच्चे का आधा किराया निगम ले रहा है। कोई भी विद्यार्थी जो 2 साल से कम आयु का है वो 60 फेरे हर महीने फ्री में कर सकता है। यूपी सड़क परिवहन निगम के पास 8939 बसें हैं जिनमें हर रोज 12 लाख लोग 33 लाख किलोमीटर का सफर करते हैं। इनमें से 2376 बसें ऐसी हैं जो किराए की हैं। READ MORE :Most Poisonous Snakes: भारत के 5 सबसे जहरीले सांप, देखते ही भागने में भलाई