Dainik Haryana News

UP Scholarship Scams: छात्रों को मिलने वाले पैसा घोटाला में सख्त कारवाई, अब तक 5 गिरफ्तार

 
UP Scholarship Scams: छात्रों को मिलने वाले पैसा घोटाला में सख्त कारवाई, अब तक 5 गिरफ्तार
Ed Action Scholarship Scams: देश में बेर्सीमी इतनी बढ़ चुकी है कि अपना घर भरने के लिए लोग दुसरों के भविष्य को अंधकार में धकेलते देर नहीं लगाते, बच अपना फायदा होना चाहिए। Dainik Haryana News: Scholarship Scams in UP(ब्यूरो): ऐसा ही एक घोटाला उतर प्रदेश से सामने आया है, जहां छात्रों को मिलने वाला स्कॉलरशिप का पैसा भी डकारते देर नहीं लगाई। इसके बार सरकार की और से इस पर सख्त एक्शन देखने को मिल रहा है और 5 लोगों को गिरफ्मार भी किया जा चुका है। पुरी जानकारी पाने के लिए बनें रहें हमारे साथ। बच्चे देश का भविष्य होते हैं, लेकिन कुछ लोग उसका ही अंधकार मे धकेलने पर लगे हैं। अपने फायदे के लिए छात्रों के हक का पैसा भी डकार गए बेइमान लोग। Read Also:  Crocodile Viral Video: मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालाना पड़ा सख्स को भारी, घटना देख उड़ गए सभी के होश उतर प्रदेश में 100 करोड़ से भी ज्यादा का छात्रों को मिलने वाला स्कॉलरशिप घोटाला(UP Scholarship Scams) सामने आया है। राम गोपाल यूपी के हरदोई में जीविका इंस्टिटयूट ऑफ फार्मेसी के चेयरमैन हैं, इनको ED ने गिरफतार कर लिया है। 100 करोड़ छात्रवृति को हजम करने के लिए एक खेल खेला गया। पहले आरोपियों ने पर्फी दाखिले करवाए। इसके बाद इन बच्चों के स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया। स्कॉलरशिप भेजा भी गया और आरोपियों ने इस पैसे को निकलवाकर अलग अलग खातों में भेज अपनी जरूरत के लिए इस्तेमाल किया। ED ने इस मामले में छापेमारी करते हुए कुल 5 लागों का गिरफ्तार कर लिया है। Read Also: Delhi News : दिल्ली के आसपास घूमते हैं यह सांप जो है खतरनाक ED ने राम गोपाल को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है और 7 दिन की पुलि हिरासत में लिया है। ED ने छात्र स्कॉलरशिप घोटाले (UP Scholarship Scams)में तेजी से कारवाई की है।