Dainik Haryana News

UP News : 11 हजार वॉल्ट करंट से धूं-धूं करके चलती बस का मंजर, कई लोग झुलसे 


UP Latest News : बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि एक रोड़ पर चलती बस 11 हजार वॉल्ट करंट की चपेट में आ गई है। आइए खबर में जानते हैं पूरा मामला। 
 
UP News : 11 हजार वॉल्ट करंट से धूं-धूं करके चलती बस का मंजर, कई लोग झुलसे 

Dainik Haryana News,UP Today Live News(नई दिल्ली): मामला यूपी के गाजीपुर(Ghazipur Bus Fire News) का है जहां 11 हजार वॉल्ट की बिजली करंट की चपेट में बस आ गई है। बस सवारियों से भरी हुई थी और अचानक से जलने लगी। बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार बताए जा रहे थे, जिसमें से जो लोग बाहर नहीं निकल पाए हैं उनकी जलने की आशंका बताई जा रही है।

READ ALSO :UP Budget 2024 : 17 हजार करोड़ से यूपी के इन शहरों का होगा कायपलट

घटना महाहर जाने वाले रोड की है जहां बस मऊ के कोपा से बारात लेकर मरदह के महाहर धाम पर कच्चे रास्ते से आ रही थी। अचानक से बस में करंट लगा और आग लग गइ। आग इतनी भयानक थी कि स्थानीय लोगों को इसके पास आने की हिमाकत भी  नहीं हुई। आग पर काबू पा लिया गया है और पता नहीं चला है कि कितने लोगों की मौत हुई है।


READ MORE:UP News : सुहागरात के दिन ही मायके वापस क्यों लौटी दुल्हन?