Dainik Haryana News

UP में बनने जा रहा रिंग रोड, 32 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

 
UP में बनने जा रहा रिंग रोड, 32 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
UP Government : इस रोड को रजऊ परसपुर तक 13 किलोमीटर का लंबा और 19.2 किलोमीटर का चौड़ा बनाया जाएगा। एनएचएआई के स्थानीय अधिकारियों ने अपने मुख्यालय की भूमि अधिग्रहण समिति को प्रस्ताव भेजा है और वहां से मंजूरी मिलते ही इसके निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। Dainik Haryana News : Ring Road In UP (नई दिल्ली) : केंद्र सरकार देश में सड़कों का तेजी से निर्माण कर रही है। जिस देश में सड़क सही हैं उस देश का विकास निश्चित है। अगर हम अपनी जनता को हर तरह की सुविधाएं देंगे तो जनता सुधार में आएगी। ज्यादा सड़क बनने से लोगों को सफर करने में आसानी होगी और सड़क हादसों में कमी आएगी। सुचना मिल रही है कि यूपी में 32 गांवों की जमीन का अधिग्राहण कर एक रिंग रोड बनाया जा रहा है जिस पर करोड़ों पैसे खर्च होंगे। इस रिंग रोड को शहर के चारों और बनाया जाएगा। इसकी लागत 1650 करोड़ रूपये आएगी और जिसे साल 2021 में प्रस्तावित किया गया था। एनएचएआई(NHAI) की भूमि के अधिग्रहण को दिल्ली भेज दिय गया है। यहां पर किसानों से चार गुना ज्यादा कीमतों पर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। READ ALSO : Punjab News: क्या किसी बेजुबान के साथ कोई ऐसा भी कर सकता है इस रोड को रजऊ परसपुर तक 13 किलोमीटर का लंबा और 19.2 किलोमीटर का चौड़ा बनाया जाएगा। एनएचएआई के स्थानीय अधिकारियों ने अपने मुख्यालय की भूमि अधिग्रहण समिति को प्रस्ताव भेजा है और वहां से मंजूरी मिलते ही इसके निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। इसके रोड के बनने पर प्रदेश में लगने वाला जाम कम होगा और शहरों के अंदर वाहनों की भीड़ कम देखने को मिलेगी।

32 गावों की जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण :

READ MORE : Animal Husbandry : पशुपालन के लिए सरकार दे रही 80 प्रतिशत की सब्सिडी डीपीआर(DPR) तैयार किया जा चुका है और टीम को भी तैयार किया जा चुका है। भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है और इससे किसानों को भी काफी फायदा होगा। 32 गांवों की बात की जाए तो धंतिया, परसाखेड़ा, रसूला चौधरी, बालकोठा, बादशाहनगर, सारनिया, रहपुरा जागीर, महेशपुरा अटरिया( Maheshpura Atriya), रोहता मुस्तकिल, रोहता अहतमली, साहसिया हुसैनपुर अहतमली, साहसिया हुसैनपुर मुस्तकिल, सरायतल्फी मुस्तकिल, सरायतल्फी अहतमली, महगवां, बिरिया नरेंद्रपुर, इटावा सुखदेवपुर, बहतीदह जागीर, रौंधी मुस्तकिल, महेशपुर ठकुरान, बुखारा, चौबारी मुस्तकिल, बरीनगला, उमरसिया, लखौरा, दुबारी, पालपुर कमालपुर, धौरपुर ठकुरान, परतासपुर, सैदपुर लश्करीगंज, सुंदरपुर, रजऊपरसपुर।