Update : बड़ा हादसा, तेल टैंकर में सफाई के लिए उतरे 7 कर्मचारियों की मौत
Feb 9, 2023, 19:09 IST
Dainik Haryana News : Big Update : कुछ ही घ्ांटे पहले एक बड़ा हादसा सामने आ रहा है जो काकीनाडा आंध्र पे्रदेश की है। काकीनाडा जिले( Kakinada District) में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, काकीनाडा में तेल की फैक्ट्री है जिसमें हजारों कर्मचारी काम करते हैं। तेल के टैंकर की सफाई के लिए कर्मचारियों में उनके अंदर जाने के लिए कहा गया और वो कर्मचारी बाहर ही नहीं आए। जांच से पता चला है कि दम घूटने के कारण इनकी मौत हुई है। पुलिस की और से जानकारी मिल रही है कि जो लोग मरे हैं वो लोग पेड्ढापूरम मंडल( Peddapuram Mandal) और के पडेरू और पुलीमेरू गांव के रहने वाले हैं। जानकारी मिल रही है कि जिस फैक्ट्री में कर्मचारियों की मौत हुई है वह खाने के तेल की है और रागमपेट गांव के पास है। Read Also:sapna chaudhary : सपना चौधरी ने नए गाने ‘लहंगा महंगा बंदूक तै’ पर किया जबरदस्त डांस, देखे वीडियो वहां मौजूद कर्मचारियों ने दी जानकारी : वहां के एक कर्मचारी ने बताया है कि एक मजदूर टैंक में गया कुछ देर वो वापस नहीं आया और उसके बा बाकी के कर्मचारी उसके पीछे गए और वो भी टैंक(Tank) में घूसे वो भी वापस नहीं आए। Read Also: First Bullet Train : रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, देश में इस दिन चलेगी पहली बुलेट ट्रेन! कंपनी के प्रबंधक पर लगे आरोप : मजदूरों के घर वालों ने कंपनी के प्रबंधक पर आरोप लगाए हैं कि कंपनी में मजदूरों के लिए सही से सुविधा ना होने के कारण इनकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।