Dainik Haryana News

Uttarkanshi Tunnel New Update: अब मजदूर बचाव दल से महज 5 से 7 मीटर दूर

 
Uttarkanshi Tunnel New Update: अब मजदूर बचाव दल से महज 5 से 7 मीटर दूर
Uttarakhand Tunnel: आज मजदूरों को उत्तराकांशी  टनल(Uttarkanshi Tunnel) में फंसे हुए 12 दिन होने को आए और बचाव दल मजदूरों के नजदीक पहुंच चुका है। शुरूआत में जो बचाव के लिए किया जा रहा था वो सब विफल हो रहा था। हर बार निराशा हाथ लगने के बाद सभी के होंसले जवाब देने लगे थे, लेकिन 41 मजदूरों की जिंदगी बाहर काम कर रहे बचाव दल के हाथ मेंं है। Dainik Haryana News: Uttarkanshi Tunnel News(नई दिल्ली): अंदर फंसे मजदूरों का होंसला भी जवाब दे रहा था, लेकिन मौके पर पहुंचे नितिन गड़करी ने सभी को होंसला दिया और एक बार फिर से काम तेजी से चलने लगा। विदेश से मंगवाई मशीन ने 24 मीटर छेद करने के बाद जवाब दे दिया और खराबी आने की वजह से काम रोकना पड़ा था। इसके बाद ड्रिल करते हुए टनल से दरार पड़ने की जोरदार आवाज आई और फिर से काम रोकना पड़ा। इसके एक दिन बाद फिर से काम शुरू किया गया। Read Also: Delhi Weather : कश्मीर में बर्फबारी से दिल्ली में मौसम लेगा करवट, जानें इस साल कितनी होगी ठंड

टनल में पहुंचे कैमरे नें बढ़ाया अंदर फंसे मजदूरों का होंसला

बचाव दल को पहली कामयाबी तक मिली जब अंदर फंसे मजदूरों के पास कैमरा पहुंचाया गया और मजदूरों के परिवार वालों से उनकी बात करवाई गई। परिवार वालों को भी इसके बाद राहत की सांस मिली। सभी 41 मजदूर सुरक्षित हैं।

अंदर फंसे मजदूरों से 6 मीटर दूर बचाव दल

पिछले 12 दिनों से हर वो संभव प्रयास किया जा रहा है जो मजदूरों को बाहर निकालने के लिए संभव हो। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए 5 प्लान बनाए गए थे, इनमें से मलबे में ड्रिल कर पाइप बिछाकर मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा। 15,20 इंच तक की चौड़ाई के पाइप लाइन से मजदूरों को रेंगते हुए बाहर निकाला जाएगा। Read Also: Haryana Weather: हरियाणा में अगले कुछ दिन मौसम साफ 26 को बदल सकता है मौसम अब टनल के मलबे में 5 से 7 मीटर का ड्रिल होना ही बाकी है। इसके बाद मजदूरों को तेजी से बाहर निकालने का काम किया जाएगा। अब वो समय दूर नहीं जब 12 दिन से अंदर फंसे मजदूर अपने परिवार वालों से मिलने वाला है। पाइप के अंदर से 60 मीटर तक रंगते हुए बाहर आना मजदूरों के लिए मुश्किल जरूर रहने वाला है, लेकिन जो मजदूर पिछले 12 दिनों से टनल के अंदर अपने होंसले पर जिंदा हैं उनके लिए इतना मुश्किल रहने वाला नहीं है। सलाम है उन मजदूरों के होंसले को और उनको बचाने के लिए काम कर रहे बचाव दल को।