Dainik Haryana News

Uttarkanshi Tunnel Update: उत्तरकाशी टनल के पास पहुंचे नितिन गडकरी ने मजदूरों के परिवार से मुलाकात में कही बड़ी बात,

 
Uttarkanshi Tunnel Update: उत्तरकाशी टनल के पास पहुंचे नितिन गडकरी ने मजदूरों के परिवार से मुलाकात में कही बड़ी बात,
Uttarakhand Tunnel Accident: उत्तरकांशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को आज 9 दिन होने को आए(Uttarkanshi Tunnel Update)। टनल में फंसे मजदूरों के परिवार के सब्र का बांध अब टूटने लग है। लेकिन नितिन गड़करी ने मौके पर पहुंच मजदूरों के परिवार से बातचीत की और मजदूरों से भी। इसके बाद से एक नई उम्मीद फिर से मजदूर और उनके परिवरों का जागी है। Dainik Haryana News: Nitin Gadkari Reached the spot Workers On Tunnel(चंडीगढ़): उतराखंड में अचानक से हुए इस हादसे में पिछले 9 दिनों से टनल मे फंसे मजदूरों की जान दांव पर लगी है। हर संभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन निराशा ही हाथ लग रही है। विदेशी मशीन ने भी 24 मीटर की खुदाई करने के बाद जवाब दे दिया और खराब हो गई। मलबे में दरार करते हुए अचानक से टनल में एक जोरदार दरार पड़ने आवज आई। इसके बाद से काम रोक दिया गया था, लेकिन जायजा लेते हुए फिर से काम शुरू कर दिया गया। Read Also: Oily Skin पर इन चीजों का कभी ना करें इस्तेमाल, स्किन हो सकती है और भी खराब मजदूरों को बाहर निकालने के लिए कई प्लान बनाए गए, लेकिन मलबे में ड्रिल कर पाइप लाइन बिछाना ही सबसे सही तरीका माना गया। अगर किसी दुसरे प्लान को काम में लाया जाता है तो ज्यादा दिन लग सकते हैं, इसलिए टनल में गिरे मलबे में हाल कर पाइप बिछाना ही सबसे सही तरीका माना गया।

टनल पर पहुंचे नितिन गड़करी

राज्स के मुख्यमंत्री के साथ नितिन गड़करी कल टनल के पास पहुंचे और वहां सभी से बातचीत की। मजदूरों के परिवारों से और मजदूरों से बातचीत करते हुए कहा की मशीन चलती रहेगी और जल्दी ही 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। Read Also: Rashifal 2024 : 2024 में इन राशि वाले जातकों झेलनी पड़ सकती है शनिदेव की मार, जानें अपना राशिफल इसके बाद से सभी 41 मजदूरों और उनके परिवरों को कुछ हद तक एक नई उम्मीद जागी है और नितिन गड़करी ने कहा है कि जब तक सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर नहीं निकाल लिया जाएगा कार्य जारी रहेगा। दिन रात मजदूरों को बचाने का काम चलता रहेगा और बहुत जल्दी ही सभी मजदूर सुरक्षित बाहर होंगें और अपने घर वापसी करेंगे अपने परिवार से मिलेगें।