Dainik Haryana News

Uttarkashi Tunnel : 41 मजदूरों की अस्पताल से आई बड़ी जानकारी

 
Uttarkashi Tunnel : 41 मजदूरों की अस्पताल से आई बड़ी जानकारी
Uttarkashi Tunnel Live News : जैसा कि आप जानते हैं 17 दिनों से उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मजदूरों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Prime Minister of the country Narendra Modi) जी ने भी मजदूरोें से बातचीत की है। हाल ही में अस्पताल में सभी की जांच चल रही है और बड़ी खबर वहां से आ रही है। आइए जानते हैं कि मजदूर सुरक्षित हैं या नहीं। Dainik Haryana News,41 Workers Have Returned(चंडीगढ़): 17 दिन से अंदर टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया है। किसी भी कर्मचारी ने हौंसला नहीं तोड़ा था और आपस में दोस्ती बनाकर रखी। सभी का स्वागत फूलों की मालाओं से किया है। ऐसा माना जाता है कि चट्टानों का सिना चीरकर 41 मजदूर वापस आए हैं। सभी मजदूरों को अस्पताल में मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि टनल के अंदर और बाहर के वातावरण में काफी बदलाव है। READ ALSO :Rashifal : जान लें 29 नवंबर का राशिफल अस्पताल में 41 मजदूर बैठे बैड पर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। मजदूरों के परिवार वालों ने मिठाई बांटी और अपने परिवार के लोगों का स्वागत किया है। मजदूरों के परिवारों में खुशी का माहौल है और एक बार फिर से दीपावली मनाई जा रही है। आस्था, धर्म और विज्ञान ने मजदूरों का साथ दिया है और 41 मजदूर सुरक्षित बाहर निकले हैं।

408 घंटे का लगा समय :

READ MORE :Health Tips : रोटी बनाने वाले 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते ये बात, आज रात का खाना बनाने से पहले जान लें जरूर लगातार 17 दिन और 408 घंटे का समय मजदूरों को बाहर निकलने में लगा है। 408 घंटे के बाद मजदूरों के चेहरे की खुशी देखने को मिल रही है और उनके परिवारों की भी खुशी अलग से ही झलक रही है।