Dainik Haryana News

Uttarkashi Tunnel Latest Update: किसी युद्ध जीतने से कम नहीं मजदूरों को बाहर निकालना, अब इतनी दुर हैं मजदूरों से बस

 
Uttarkashi Tunnel Latest Update: किसी युद्ध जीतने से कम नहीं मजदूरों को बाहर निकालना, अब इतनी दुर हैं मजदूरों से बस
Uttarkashi Tunnel : टनल में एक के बाद एक मुश्किल सामने आ रही हैं। टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बार-बार चलते हुए काम में रूकावट आने की वजह से दिन बढ़ते जा रहे हैं। Dainik Haryana News: Uttarkashi Rescue (चंडीगढ़): कल जब 15 मीटर का हाल करना बाकी था तो मशीन के आगे शरिया आ गया था जिसकी वजह से मशीन खराब हो गई थी। पाइप का एक हिस्सा मुंड गया था जिसकी वजह से उसको काटकर बाहर निकाला गया। कई घंटों तक काम रूका रहा। ऐसी दिक्कत बहुत बार आ चुकी है। बार-बार मशीन खराब होने की वजह से आज मजदूरों को फंसे 14 दिन होने को आए।

अब जल्दी ही बाहर होगी 41 जिंदगी

अब कुछ ही देर बाद उत्तरकाशी से अच्छी खबर सामने आने वाली है। अब बहुत जल्दी ही मजदूरों को पाइप के जरिए बाहर निकालना शुरू किया जाएगा। Read Also: Relationship Tips : आप भी अपने पार्टनर से हो गए हैं बोर तो रोमांस करने के लिए अपनाएं ये तरीके टनल के अंदर सुरंग में मलबे को भेदते हुए मजदूरों तक पहुंचना इतना आसान काम नहीं थी( Uttarkashi Tunnel Rescue )। अब मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पाइप बिछाने का काम अंतिम चरण में है। मजदूरों को बाहर निकालने का काम अब जल्दी ही शुरू किया जाएगा। मलबे में ड्रिल कर 36 इंच के पाइप के 18 फिट के लंबे टेकडों को धकेल कर मलबे के अंदर भेजा गया। इसके बाद 32,इंच पाइप को भी ऐसे ही मशीन के साथ धकेलकर अंदर भेजा गया। Read Also: Weather Update:आज रात के बाद कैसा रहेगा मौसम, साफ रहेगा यां बरशेंगे बादल अब बस कुछ ही काम बाकी है और इसके बाद मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू किया जाएगा। ताजा मिली जानकारी के अनुसार अब बस कुछ ही मीटर दूर हैं मजदूरों से। तेजी से काम आगे बढ़ रहा है। सभी मजदूर सुरक्षित हैं।