Uttarkashi Tunnel Rescue: कल मजदूरों से की बातचीत, आज निकालने के बेहद करीब
Nov 22, 2023, 08:29 IST
Tunnel Rescue Today Update: आज मजदूरों को टनल में फंसे 11 दिन हो चुके हैं। काम तेजी से चल रहा है। बीच में उम्मीद टूटी जरूर थी, क्योंकि हर प्रयास विफल हो रहा था, लेकिन होंसले बुलंद थे बचाव दल के भी और अंदर फंसे 41 मजदूरों के भी(Uttarkashi Tunnel Rescue)। किसी ने हिम्मत नहीं हारी। इसका फल उनको मिला और जल्दी ही बाहर आकर अपने परिवार से मिल सकेंगें। Dainik Haryana News: Uttarkashi Tunnel Update(चंडीगढ़): जब मजदूरों का होंसला जवाब देने लगा था और परिवार वालों का गुस्सा फूट रहा था तो बचाव दल ने पहली कामयाबी पा ली। कल पहली बार मजदूरों तक कैमरा पहुंचा और मजदूरों ने अपने परिवार वालों से बातचीत करी। इसके बाद अंदर फंसे मजदूरों और उनके परिवारों को होंसला मिला। सभी उम्मीद छोड़ते जा रहे थे, लेकिन कल के बाद से सभी में जोस दौगूना हो चुका है। मलबे से ड्रिल करके पाइप लाइन बिछाई जा रही है और इसी तरीके से मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा। Read Also: Dont Search this Product on Google: भूलकर भी गूगल पर सर्च ना करें ये चीजें वरना आ सकती है जेल जाने की नौबत अब बहुत जल्दी ही मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। कल सभी मजदूरों से बातचीत की गई और उनके परिवार वालों से बातचीत करवाई गई।