Uttarkashi Tunnel Update: टनल में ड्रिल करते वक्त आई दिक्कत सब विफल हुए, लेकिन 2 बहादुरों ने किया इसे दूर
Nov 24, 2023, 10:20 IST
Uttarakhand Tunnel News: उतराखण्ड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को आज 13 वां दिन होने को आया। अब बचाव दल मजदूरों के बेहद ही नजदीक है। 45 मीटर की खुदाई करने के बाद एक बड़ी दिक्कत ड्रिल मशीन के सामने आई थी, जिसे 2 जांबाज बहादुरों ने दूर कर पुरे देश के लिए हिरो बन गए। Dainik Haryana News: Yumnotri Tunnel News(चंडीगढ़): 12 दिन से लगे हुए हैं मजदूरों को बचाने के लिए। 45 मीटर तक ड्रिल करने के बाद मशीन के सामने गाटर और लोहे की राड सामने आ गई थी। इसके बाद आगे ड्रिल होना मुश्किल दिखाई दे रहा था। पहले एनडीआरएफ की टीम ने अंदर जाकर देखा तो लोहे की राड और गाटर रास्ते का रोड़ा बन गए थे। इसके बाद एक टीम को अंदर भेजा गया इस मुश्किल को दूर करने के लिए, लेकिन वो निराश होकर लोटी। इसके बाद दुसरी टीम को अंदर भेजा गया और वो भी विफल होकर वापस लौट आए। Read Also: Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आज आपका दिन इसके बाद दो जांबाज बहादुरों ने इसका जिम्मा लिया। इसके बाद ट्रंचलैस कंपनी के दो जांबाजों ने अपनी जानपर खेलकर सभी अड़चनों को 2 घंटे की मेहनत के बाद दूर कर दिया। ट्रंचलैस कंपनी के 2 जांबाज प्रवीण और बलविंदर( Praveen and Balwinder, two brave men of Trenchless Company)45 मीटर तक अंदर 800 मीमी अंदर जाकर पाइप में घुंसे जहाँ आक्सीजन की कमी पहले से ही होती थी। ऊपर से गैस कटर चलने से आक्सीजन की कमी और गर्माहट से दिक्कत और बढ़ रही थी। 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दोनों जांबाजों ने सभी लोहे की राड और गाटर को काटकर रास्ते से दूर कर दिया। दोनों जांबाज पुरी दुनिया के सामने हिरो बन गए। ड्रिल में आई अडचल के बाद लगभग 7 घंटे तक काम रूका रहा। 2 जांबाजों की बहादूरी के बाद सुबह फिर से काम शुरू किया गया। Read Also: Business Idea: नहीं मिली नौकरी तो कोई चींता की बात नहीं, शुरू करें ये बिजनेस और महीने के 2 लाख आसानी से कमाओ अन्य विकल्पों के लिए भी मशीनें जुटाई जा रही हैं। एक प्लान में दिक्कत आने के बाद मजदूरों को बाहर निकालने के लिए 5 और प्लान तैयार किए गए हैं। सभी के लिए मशीन जुटाई जा रही है। अभी मजदूरों के पास पहुंचने के लिए सही से पाइप लाइन बिछाई जा रही है। अन्य प्लान पर भी काम किया जा रहा है। अचानक से कुछ गडबडी आने पर ताकि तुरंत दुसरे प्लान को काम में लाया जाए।