Uttarkashi Tunnel : पाइप के जरिए ऐसे निकाले मजूदर! उत्तरकाशी से आई राहत भरी खबर
Nov 22, 2023, 12:48 IST
Uttarkashi Tunnel News : जैसा की आप जानते हैं उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है। आज 11वां दिन है और मजूदरों को पाइप से निकालने का सिलसिला जारी है। आइए जानते हैं उत्तरकाशी की ताजा अपडेट। Dainik Haryana News,Uttarkashi Tunnel Today News(ब्यूरो): उत्तरकाशी टनल में 11 दिन से 41 मजदूर फंसे हैं, सरकार उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभाव प्रयास कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, मजदूरों तक पाइप के जरिए सामान पहुंचाया जा रहा है, खिचड़ी, दाल, ऑक्सिजन और भी बहुत सी खाने पीने की चीजें पहुंचाई जा रही हैं। कल मजदूरों तक कैमरा पहुंचाया गया था और मजदूरों से लाइव बात करी गई थी। READ ALSO :Use of Mobile Phone: अगर आप भी करते हैं रात को मोबाइल का इस्तेमाल तो हो सकता है जानलेवा सभी 41 मजदूर अभी तक सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि 60 मीटर अंदर टनल में मजदूर हैं और 36 मीटर तक वो पाइप जा चुकी है जिसके जरिए लोगों को बाहर निकाल जाएगा। जल्द ही सरकार को इस हादसे में फंसे लागों को निकालने के लिए कामयाबी मिलेगी। 900 मिमी तक की पाइपों को अंदर टनल में फिट किया जाएगा, जिसके जरिए मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा। पाइप का व्यास 700 मिमी है, पहले जो पाइप अंदर कई थी वो 24 मीटर तक पहुंची लेकिन वो वहां जाकर रूक गई थी। हालंकि, मजदूरों को ऐसे में थोड़ी परेशानी होने वाली है, क्योंकि पाइप में अंधेरा भी होगा और ऑक्सिजन की भी कमी होगी। सरकार मजदूरों को लगातार बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है और मजदूरों के परिजनों को भी हौसला दिया जा रहा है कि हम उनके परिवार वालों को सुरक्षित बाहर निकाल देंगे। READ MORE :Electric Bike : लॉन्च हुई जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत बस इतनी