Dainik Haryana News

Viral News : क्लास में बोलने से टीचर ने दी ऐसी सजा, मरते-मरते बचा बच्चा

 
Viral News : क्लास में बोलने से टीचर ने दी ऐसी सजा, मरते-मरते बचा बच्चा
Big Breaking : आज हम आपको स्कूल के बच्चे के साथ हुए ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जहां क्लास में बोल रहे बच्चे को टीचर ने ऐसी सजा दी कि वो मरते मरते ही बचा है। आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला। Dainik Haryana News,Latest Update(चंडीगढ़): जब हम अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं तो हल्की मारपीट और डांट-फटकार चलती रहती है। लेकिन एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसमें एक टीचर ने बच्चे को इतना मारा कि वो मरने ही वाला था। मामला दक्षिण चीन के हुनान प्रांत से चांगसा के एक मिडल स्कूल का है जहां पर एक 14 साल के बच्चे को महज अपने दोस्त से बात करने पर ऐसी सजा दी कि वो मर भी सकता था। READ ALSO :Chanakya Niti : कोई भी परिस्थिति में इन चीजों का नहीं छोड़ना चाहिए साथ उस बच्चे पर टीचर एक दम से भड़का और सजा के रूप में कहा 200 उठक बैठक करनी होगी। बच्चे ने सजा को फोलो करना शुरू किया तो कुछ ही देर बाद उसका लीवर खराब हो गया और वो अस्पताल में पहुंच गया। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्चे को पहले से ही कोई परेशानी चल रही थी और उसने टीचर से एक दिन की छुट्टी मांगी तो कहा कि स्लो जागिंग करने से सब कुछ ठीक हो जाएगा। जब टीचर ने सजा दी तो बच्चे को अचानक से रबडोमायोलिसिस हो गया जिसके बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। रबडोमायोलिसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें व्यक्ति सारी उम्र के लिए विकलांग हो सकता है। महिला का कहना है कि उसका बच्चा टीचर की सजा से पहले ठीक था और उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। लियू ने जब इतनी उठक-बैठक करी हैं तो उसके बाद ही उसे इस बीमारी का शिकार होना पड़ा है। READ MORE :Electric Car Burning Video: बीच सड़क पर तेजी से जलने लगी इलेक्ट्रिक कार, वीडियो तेजी से वायरल