Dainik Haryana News

Viral News :ये हैं दुनिया के सबसे कम उम्र के पिता, जाने इन कि आयु

 
Viral News :ये हैं दुनिया के सबसे कम उम्र के पिता, जाने इन कि आयु
Latest News : आप को जानकर काफी हेरानी होगी कि रूस में 10 साल का लड़का पिता बनने वाला है। गर्भवती लड़की की आयु 13 वर्ष की थी। हालांकि बॉयोलाजिक टेस्ट में डॉक्टर पुष्टि नहीं कर सके कि लड़का सच में 10 साल का है। वैसे ये कौतुहल का विषय है कि कब हमारा शरीर पिता स्थिति में आ जाता है। कितनी कम आयु में ये संभव है। वैसे न्यूजीलैंड में 11 साल का पिता बनना साबित हो चुका है। उसे दुनिया में सबसे युवा पिता कहा जाता है। Dainik Haryana News, Bagbreaking(New Delhi):न्यूजीलैंड का ये मामला 2013 में सामने आया। हालांकि कई देश ऐसे हैं जहा इस तरह के मामले कई बार सामने आए है। जब भी कोई ऐसी बात होती हैं। तो तुरंत बहस का भी होती है कि आखिर युवा पिता बनने की उचित उम्र कहा तक जा सकती है। Read Also: Earthquake In Haryana : चीन के बाद हरियाणा के इन इलाकों में भूकंप के झटके किए महसूस

ब्रिटेन में 11 साल का पिता और 16 साल की मां:

ब्रिटेन के अखबार इंडिपेंडेंट ने 21 जनवरी 1998 को रिपोर्ट प्रकाशित की कि ब्रिटेन में सीन स्टीवर्ट सबसे युवा पिता है. वो 11 साल की उम्र में पिता बन गया है. उसकी गर्लफ्रेंड 16 साल की थी. दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे. दोनों परिवारों ने नए बच्चे के आगमन को खुशी-खुशी स्वीकार भी कर लिया. Read More :Haryana News : हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों की लगा दी लॉटरी, हर रोज अपडेट हो रही नई योजनाएं

मैक्सिको में 10 वर्ष का बच्चा बना पिता:

2 नवंबर 2015 में मैक्सिको से भी 10 साल की उम्र में एक बच्चे के पिता बनने का खबर आई। टेलेमुंडो.कॉम न्यूज साइट ने रिपोर्ट दी कि मेक्सिको के जिस इलाके में ये घटना हुई हैं। वो वहां का सबसे पिछडा और गरीब इलााका है। वहा पर माता-पिता अपने 10 साल के बेटे को मवेशियों के बदले बेच दिया था। इसके बाद लड़के को 16 साल कि एक लडकी के साथ में रखा गया। और कुछ महीनों के बाद वो पिता बन गया। उसे दुनिया का सबसे युवा पिता माना गया। लेकिन उसकी उम्र में पुष्टि नहीं हो पाई।

क्या होती है सेक्स और प्रजनन की न्यूनतम उम्र:

ज्यादातर चिकित्सक ये मानते हैं कि लड़कों में ये उम्र 14 साल के आसपास होती है जबकि लड़कियों में 13 साल के आसपास. हालांकि जानी-मानी मेडिकल साइट मेडिसिन नेट में एमडी डॉक्टर मेलिसा कोनार्ड लिखती हैं कि अक्सर ये उम्र लड़के और लड़कियों के मामले में कभी-कभी जल्दी भी हो जाती है. लड़कों में ये उम्र 12 से 14 साल जबकि लड़कियों में 10 से 12 साल हो सकती है. हालांकि साइंस से एक जुड़ी पत्रिका कहती है कि किसी भी लड़क में हारमोंस 14 साल की उम्र तक ही विकसित हो पाते हैं, उससे पहले उसका शरीर स्पर्म नहीं बना सकता.

चीन में 10 साल की लड़की बनी थी मां:

रूस की समाचार साइट ह्लप्रावदाह्व ने जब 2010 में ये खबर दी कि चीन में 10 साल की उम्र में एक लड़की ने तंदुरुस्त बेबी को जन्म दिया तो तहलका ही मच गया. हालांकि चीन ने इस खबर को कन्फर्म नहीं किया. दो साल बाद प्रावदा ने ये खबर अपनी साइट से हटा ली.

भारत में भी हो चुका है:

27 मार्च 2007 में ह्लखलीज़ टाइम्सह्व ने एक खबर प्रकाशित की. ये भारत के बारे में थी. केरल के एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में एक 16 साल की लड़की को बेटा पैदा हुआ. इसका पिता 12 साल का एक लड़का था. जिसे भारत का सबसे युवा पिता बताया गया.ये बात डीएनए टेस्ट से साबित भी हुई. बाद में लड़के पर सेक्स आफेंस के ह्लप्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन्सह्व के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. डीके जब्बार ने कहा, ह्लकभी कभी बच्चों में परिपक्वता समय से कहीं पहले आ जाती है. अमेरिका के नैशविले से आई खबर एक कदम और आगे थी. इसमें 13 के एक लड़के ने पहले 15 साल की वैंडी चैपल से शादी की. इसके बात जब वो लड़की गर्भवती हुई तो वो कोर्ट में उससे तलाक लेने पहुंच गया. कोर्ट से तलाक मिलते ही उसने फिर दूसरी शादी रचा ली.