Weather News : अगले 73 घंटे यहां होने जा रही लगातार बारिश
Jun 19, 2023, 10:02 IST
Latest Weather Update : हाल ही में खबर मिल रही है कि आने वाले 73 घंटे कई इलाकों में जोरदार बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। अगले दो से तीन दिन तक बारिश की संभावना जताई जा रही है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। आईए खबर में जानते हैं किस जगह होने वाली है इतनी बारिश। Dainik Haryana News :#Weather Update (ब्यूरो) : जैसा की आप जानते हैं 'बीपरजाॅय' ने गुजरात और राजस्थान में तबाही मचाई है। इसके चलते मौसम में हर जगह गिरावट नजर आ रही है। 'बीपरजाॅय' का पता पहले ही सरकार को पता चल गया था और सरकार हरकत में थी। हाल ही में खबर मिल रही है कि आने वाले 73 घंटे कई इलाकों में जोरदार बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। अगले दो से तीन दिन तक बारिश की संभावना जताई जा रही है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। आईए खबर में जानते हैं किस जगह होने वाली है इतनी बारिश। READ ALSO : Businessman Success Story: कहानी देश के 5 वें और दुनिया के 100 अमीर आदमी की, कैसे बना स्टील किंग