Weather Update : इस समय भारत से टकराएगा तूफान, इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Oct 26, 2023, 11:25 IST
Today Weather News : बांगल की खाड़ी में एक तूफान बन रहा है जिससे लोग डरे हुए हैं। विभाग का कहना है तूफान जमीन से कुछ ही दूर है और जल्द ही भारत से टकराने वाला है। ऐसे में भारत के कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Weather Latest Update(नई दिल्ली): बंगाल की खाड़ी में बन रहे तूफान को हमून नाम दिया गया है, जो एक दिन तक रहने वाला है। यह आगे बढ़ रहा है जो ओडिशा और पश्चिम बंगाल के समुद्र तट के समान है। हालांकि, यह तट से ज्यादा दूर है और भारत में इतना नुकसान नहीं होने वाला है जैसे ही ये जमीन के करीब आएगा वैसे ही इसका असर कम होता जाएगा। बांग्लादेश पहुंचने से पहले यह बदल जाएगा। READ ALSO :Aus vs NED Highlight: मैकसवेल के तुफान में उड़ा नीदरलैंड तूफान तट के पास होने की वजह से ओडिशा और बंगाल में असर दिखा सकता है हवाएं तो नहीं लेकिन तेज बारिश हो सकती है। आने वाले दो दिनों में सतपारा, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, जगतसिंहपुर, डायमंड हार्बर, कोलकाता, बशीरहाट, दीघा, जलेश्वर आदि जगहों पर तेज बाशि और आंधी आने की संभावना जताई जा रही है। 25 अक्टूबर को पूरे क्षेत्र में सीजन से पहले ही तूफान आने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की और से मछुवारों को समंदर के पास जाने से मना किया है ताकि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके। READ MORE :Free Visa : इस देश ने किया वीजा फ्री, बिना वीजा के जा सकते हैं भारतीय