Dainik Haryana News

Weather Update :  उमस और गर्मी के लिए हो जाओ तैयार, अब इतने दिनों तक नहीं होगी बारिश

 
Weather Update :  उमस और गर्मी के लिए हो जाओ तैयार, अब इतने दिनों तक नहीं होगी बारिश
Weather News In Hindi :  दोस्तों बारिश का मानसून जा चुकी है और लोगों के लिए उमस,गर्मी छोड़कर गई है। मौसम विभाग(Weather Department) की और से जानकारी दी गई है और बताया गया है कि अगले कितने दिनों तक बारिश नहीं होगी। आईए खबर में जानते हैं कहां-कहां और कितने दिन नहीं होगी बारिश। Dainik Haryana News,Delhi Weather(नई दिल्ली): दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR) में उमस भरी गर्मी शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के पहले सप्ताह में कोई बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वैसे तो आज भी कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है। लेकिन अगस्त के महीने में काफी कम बारिश की संभावना नजर आ रही है। कल दिल्ली में तापमान 32.2 रहा जो अधिकतम था और कम 25 से ज्यादा था। READ ALSO :Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बनने जा रहा रिंग रोड़, 10 गांव की जमीन के रेट पहुंचने वाले हैं सातवें आसमान पर हवा में नमी की बात करें तो 63 से 92 तक का रहा। हल्के बादल छाए रह सकते हैं और अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ज्यादा हो सकता है। अगस्त का पहला दिन ही उमस भरी गर्मी से शुरू हुआ है और पूरे महीने में 27 से 37 डिग्री तक तापमान रह सकता है। AQI को 58 दर्ज किया गया है हालांकि बारिश बंद होते ही प्रदूषण में बढोतरी देखने को मिल रही है।