Weather Update : इस साल साल पड़ेगी भयंकर गर्मी, जानें क्यों?
Feb 17, 2023, 09:35 IST
Dainik Haryana News : Weather Update : दोस्तों मौसम विभाग की और से जानकारी मिल रही है कि इस साल भयंकर गर्मी के आसार नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड में लगातार बारिश में कमी और शीतलहर में कमी देखने को मिल रही है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल गर्मी काफी होने जा रही है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। अभी से तापमान में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है और ऐसे में हिमखंड पिघलने की संभावना जताई जा रही है। जिसके कारण भीसण गर्मी हो सकती है। मौसम विभाग(Weather Department) की और से आने वाले 5 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो लेकर लोगों को सुचना दी है। फरवरी का आधा महीना जा चुका है, दिन के समय में लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है। Read Also: Rohtak News : हरियाणा के रोहतक में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या समतापीयमंडल की और से गर्म हवाएं आ रही है जिसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। ये जेट पिछले सालों से कम दिखाई दे रहा है जिसके कारण लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। उत्तराखंड में कम हुई बारिश : Read Also: Earthquake : जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके आज इस बार उत्तराखंड में बारिश कम हो गई है। मानसून जाने के साथ ही बारिश में कमी देखने को मिल रही है और इस साल जनवरी में ही बर्पबारी कम होने लगी है, जिसके कारण लोगों को गर्मी लग रही है। 70 फीसदी से ज्यादा गर्मी को दर्ज किया जा चुका है। विभाग की और से जानकारी मिल रही है कि आने वाले 5 दिनों तक वातावरण सुखा बना रहेगा। नैनीताल, चंपावत, देहरादून, पौडी, हरिद्वर, उद्दमसिंह नगर, अलमोड़ा आदि में मौसम 10 डिग्री से ज्यादा रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, 19 और 20 फरवरी को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। जानें क्या है जेट वायु धारा : जेट वायु वायुमंडल से आने वाली तेज गति की हवाएं होती हैं। ये दो प्रकार की होती हैं, पश्चिमी जेट और पूर्वी जेट स्ट्रीम। बताया जाता है कि इनका प्रभाव सारी साल रहता है। सतह पर गर्म हवाओं का दबाव बनने के कारण तापमान में बढ़ोतरी होती है।