Dainik Haryana News

World's Best Sweets : दुनिया की बेस्ट मिठाइयों में भारत की 3 मिठाइयां हुई शामिल, देखें लिस्ट

 
World's Best Sweets : दुनिया की बेस्ट मिठाइयों में भारत की 3 मिठाइयां हुई शामिल, देखें लिस्ट
World's Best Sweets : भारत एक ऐसा देश है जो अपनी बहुत सी चीजों के लिए जाना जाता है। जैसे, खानपान, परंम्परा, संस्कृति आदि और भी बहुत सी चीजें इसमें शामिल हैं। आज हम आपको दुनिया की बेस्ट मिठाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें 3 भारत की भी शामिल हैं। चेक करें लिस्ट में तीन मिठाइयों का नाम। Dainik Haryana News,Top 5 Sweets In The World (New Delhi): विश्व में जो भी मिठाई सबसे ज्यादा पसंद और खाई जाती हैं उनकी लिस्ट जारी हो गई है। इसमें भारत देश की तीन मिठाइयों को जगह मिली है। मैसूर पाक को टेस्ट एटलस द्वारा जारी की गई दुुनिया की सबसे बेस्ट मिठाइयों में शामिल किया गया है। मैसूर पाके के अलावा लिस्ट में कुल्फी और फालुदा का भी जगह मिली है। एटलस फूड आधारित मैगजीन जो दुनिया के स्ट्रीट फूड की समीक्षा करता है और उनकी लिस्ट बनाकर जारी करता है। आइए जानें कौन से नंबर पर हैं हमारी मिठाइयां।

READ ALSO :Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री दोषी करार 3 साल का लगा झटका 14 वां स्थान मिला पाक मैसूर को :

पाक मैसूर को 14वां स्थान मिला है, कुल्फी की 18वीं रैंक और फालूदा को 32वां स्थान मिला है। कुल्फी और फालूदा को पहले बेस्ट फ्रोजन डेजर्ट की लिस्ट में भी शामिल किया गया था। READ MORE :Hariyali Teej : अपनी पसंद का वर पाने के लिए कुंवारी कन्याएं इस विधि से करें हरियाली तीज का व्रत

ये रही टॉप 5 मिठाइयां(Top 5 Sweets) :

टॉप 5 की बात की जाए तो पहला स्थान पुर्तगाल की पेस्टड डी नाटा को दिया गया है। दूसने नंबर पर इंडोनेशिया की सोराबी, तीसरे नंबर पर तुर्की का डोंडुरमा, चौथे स्थन पर साउथ कोरिया की होट्टेओक और 5वें स्थान पर थाईलैंड की थोंग मिठाई को शामिल किया गया है।