Dainik Haryana News

भारत ने चीन को दिया मुंह तोड़ जवाब, भारत ने सीमा पर तैनात किया ये अस्त्र

 
भारत ने चीन को दिया मुंह तोड़ जवाब, भारत ने सीमा पर तैनात किया ये अस्त्र
Dainik Haryana News : (ब्यूरो): भारत चीन के बीच विवाद कई सालों से चलता आ रहा है । हर बार चीन को हमारे सामने झुकना पड़ता है । हमारे देश के सैनिक हर बार चीन के सैनिकों पर भारी पड़ते हैं । लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज नही आता ।   Read Also: Rashifal : इन चार राशि वाले लोगों को होगा इस होली ताबड़तोड़ लाभ   कई साल से चल रहे इस विवाद में दोनों देशों की सेना भारी हथियारों के साथ आमने-सामने खड़ी है । कोरोना काल से फैली आर्थिक मंदी से चायना को कुछ समझ नहीं आ रहा। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चीन भारत पर हमला कर सकता है । ऐसे में भारत ने अपनी सैनय शक्ति बढ़ाते हुए के लिए कई जानलेवा घातक हथियारों को LAC पर तैनात किए गए हैं ।   Read Also: विदेशों में भी बज रहा भारत का डंका,World Bank के CEO बनने जा रहे अजय बंगा ध्रुवास्त्र हेलिना मिसाइल का सफल परीक्षण     इस बीच भारत ने एक घातक हथियार ध्रुवास्त्र हेलिन का सफल परीक्षण किया है । जो 7 किलोमीटर तक दुशमन के चिथड़े उड़ा सकता है । भारत देश के सैनिक चीन की एक नही चलने देते । हर बार चीन को मुंह की खानी पड़ती है । इस बात का श्रेय हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी( Prime Minister Shri Narendra Modi) जी को भी जाता है। जो हर समय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं ।