विदेशों में भी बज रहा भारत का डंका,World Bank के CEO बनने जा रहे अजय बंगा
Feb 25, 2023, 13:48 IST
Dainik Haryana News : (नई दिल्ली) : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने World Bank के CEO के नाम को बता दिया गया है और यह नाम भारतीय मुल के अजय बंगा हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजय बंगा( Ajay Banga) मास्टरकार्ड के सीईओ थे और उन्होंने 12 साल वहां पर काम किया है। हाल ही में सुचना सामने आ रही है कि World Bank के CEO नए चीफ अजय बंगा होने जा रहे हैं। अजय बंगा ने मास्टरकार्ड में से पद को 12 साल बाद साल 2021 में छोड़ दिया और इस समय वो वर्ल्ड बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट पर की जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि अजय बंगा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी( Delhi University) के सेंट स्टीफन कॉलेज से इकोनॉमी की पढ़ाई को पूरा किया है। Read Also: Rashifal : इन चार राशि वाले लोगों को होगा इस होली ताबड़तोड़ लाभ उनको 30 सालों को बिजनेस का अनुभव है और भारत में केएफसी ओर पिज्जा हट को लाने में उनका हाथ है। हाल ही में वो प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलाटिक के वाइस प्रेसिडेंस( Vice President of the private equity firm General Atlantic) के रूप में काम कर रहे हैं। जो बाइडेन का कहना है कि देश की वित्त शक्ति को संभालने के लिए किसी उपयुक्त व्यक्ति का होना आवश्यक होगा। Read Also: Royal Enfield Bike : इस धांसू बाइक की ताबड़तोड़ हो रही बिक्री बता दें कि हाल ही में World Bank कार्य भार डेविड के उपर है पर वो अपने पद को एक साल पहले ही छोड़ रहे हैं। अजय बंगा की बात की जाए तो उनके पिता जी आर्मी में जवान थे और 1975 में उन्होंने सेंट एडवर्ड में अपनी पढ़ाई को पूरा किया। उनके पिता का नाम हरभजन सिंह बंगा था। और वो शिमला में काम करते थे।