Delhi : 3 दिन क्यों बंद रहेगा दिल्ली?
Aug 23, 2023, 16:23 IST
Delhi Closed : ताजा अपडेट मिल रही है कि आने वाले 3 दिन दिल्ली बंद रहने वाला है। लोगों को थोड़ी परेशानी होगी लेकिन हम ये जानेंगे किस वजह से राजधानी तीन दिन बंद रहने वाली है। आईए खबर में जानते हैं डिटेल से। Dainik Haryana News,Delhi News Live In Hindi (चंडीगढ): दिल्ली में इस साल का जी 20 सम्मेलन होने जा रहा है जिसके लिए पूरे जारों से तैयारियां चल रही हैं। जी-20 सम्मेलन 20 देशों के राष्टध्यक्षों के बीच में होने वाला है। पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली हैं और दिल्ली को तीन दिन बंद करने का ऐलान कर दिया है। READ ALSO :BRICS Summit 2023: ब्रिक्स सम्मेलन का हिस्सा बनने दक्षिण अफ्रीका पहुंचे पीएम मोदी, जहाज से उतरते ही हुआ जबरदस्त स्वागत सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटरों को बंद करने के बारे में सोचा है ताकि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो सके। 7 से 12 सितंबर तक दिल्ली बंद करने का ऐलान है और जो ज्यादा भीड़ वाली जगह हैं वहां भी ट्रेफिक के समय में बदलाव किया जाएगा। 7 सितंबर से 12 तारीख तक दिल्ली के कड़ी सुरक्षा की गई हैं। आसपास के सभी ट्रेफिक नियमों में बदलाव कर दिए गए हैं। बाहर से जो भी वाहन आ रहे हैं उनमें से जो जरूत की चीजें लेकर आए हैं जैसे दूध, तेल, दवाइयां, राशन, आदि को एंट्री दी जा रही है। दिल्ली के अंदर जो वाहन हैं उनको बाहर भी जाने दिया जा रहा है। 10 तारीख तक सभी दफ्तर, मॉल और बाजार बंद रहेंगे। हरियाणा और राजस्थान से जो भी बसें आ रही हैं उनको भी रजोकरी बॉर्डर पर रोका जाएगा और महरौली की तरफ भेजा जाएगा। डीटीसी की बसों की एंट्री भी दिल्ली से दूसरे इलाकों में कर दी गई है। READ MORE :India vs Pakistan Asia Cup Match 2023: एशिया कप 2023 में भारत के ये जंगी जहाज उतरने वाले है मैदान में, जिसे देख पाकिस्तान टीम की धड़कन हुई तेज