Dainik Haryana News

Delhi Earthquake: एक बार फिर से दिल्ली में भूकंप ने दी दस्तक, अन्य कई शहरों में भी महसूस किए गए

 
Delhi Earthquake: एक बार फिर से दिल्ली में भूकंप ने दी दस्तक, अन्य कई शहरों में भी महसूस किए गए
Earthquake: भूकंप के नाम से ही डर सा महसूस होता है। कई जगह भूकंप इतनी भयानक तबाही लेकर आता है कि जान और माल दोनों की हानि होती है। Dainik Haryana News: Delhi NCR Earthquake(चंडीगढ़): भूकंप से होने वाला नुकशान उसकी तीव्रता पर निभर करता है। जीतनी ज्यादा इसकी तीव्रता होगी ये उतनी ही तबाही लेकर आता है। दिल्ली(Delhi Earthquake)समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप कई बार इतना भयानक होता है की किसी को संभलने तक का मौका नहीं देता। 1 से लेकर 10 तक इसकी तीव्रता होती है जीसे बैरो मीटर रीएक्टर में मापा जाता है। Read Also: RBI News : बैंक में 30 हजार अधिक पैसा किया जमा तो अकाउंट हो जाएगा बंद, जानें क्यों जीतनी ज्यादा इसकी तीव्रता होगी उतना ही ज्यादा ये विनास्कारी होगा। तेज भूकंप के आने से बड़ी से बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है। दिल्ली एनसीअरा में कल भूकंप के झटके महसूस किए गए, इसके साथ ही हरियाणा कई शहरों में भी कल भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज जो भूकंप के झटके महसूस किए गए उनकी तीव्रता 4.0 आंकी गई है। भूकंप का केंदर हरियाणा के परीदाबाद से 13 किलोमीटर की दुरी पर था। Read Also: Business Tips : बिजनेस में सफलता पाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो जैसे ही लोगों को भूकंप के झटक महसूस हुए लोगों की भीड़ घरों के और आफिसों के बाहर जमा हो गई। हलांकि भूकंप की तीव्रता 4.0 होने की वजह से हल्के झटके महसूस किए गए।