Dainik Haryana News

Delhi Haunted Places: दिल्ली में इन जगहों को माना जाता है भूतिया, दिन में भी जाने से डरते हैं लोग

 
Delhi Haunted Places: दिल्ली में इन जगहों को माना जाता है भूतिया, दिन में भी जाने से डरते हैं लोग
 Haunted Places in Delhi: क्या आप भी भूत प्रेत के होने यां ना होने पर विश्वास करते हैं। सभी की धारणा इस बारे में अलग अलग होती है। आपको दिल्ली से जुड़ी कुछ मजेदार बातें बताते हैं। दिल्ली में देखने के लिए बहुत कुछ है। बहुत सी चीजें हैं, जगह हैं। Dainik Haryana News: Haunted Places(नई दिल्ली): लंकिन कुछ जगह ऐसी हैं जहां लोग रात तो क्या दिन में भी जाने से घबराते हैं। (Delhi Haunted Places)लोगों का मानाना है कि इन जगहों पर भूत प्रेतों का साया है। यहां प्रेत आत्माएं मंडराती रहती हैं। कौनसी हैं वो जगहें जहां जाने से लोग डरते हैं। फिरोजशाह कोटला लोगों का मानना है कि यहां जिन्न, चुडैलों का वास है अक्सर यहां के लोग इनको खुश करने के लिए कुछ ना कुछ चढ़ावा चढ़ाते रहते हैं। Read Also: Success Tips : नीतू मैम के सफलता टिप्स को करें आज ही फॉलो

लाल दरवाजा

इसे खूनी दरवाजा भी कहा जाता है। बताया जाता है कि यहां अंग्रेज अधिकारी हडसन ने तीन मुगलों की गोली मारकर हत्या का दी थी और उनके शवों को सड़ने के लिए वहीं छोड़ दिया था। कुछ का कहना है कि नादिर शाह ने यहां पर बहुत से लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जिसकी वजह से यहां काला साया मंडराता रहता है और एक दम से तापतान कम हो जाता है। यहां अक्सर भयानक आवजें सुनाई देती हैं।

दिल्ली का संजय वन

दिल्ली में संजय वन एक घना जंगल है, लोग यहां जाने से डरते हैं, ऐसा कहा जाता है कि यहां कुछ ना कुछ अजिब होता रहता है। इसके अंदर के हालात भी बेहद डरावने हैं। Read Also: World News : कितना हिस्सा वीरान पड़ा है कनाडा का

जमाली कमाली मस्जिद

इस मस्जिद में एक मकबारा है जिसे भूतिया बताया जा रहा है। जो लोग भी यहां जाते है उनका कहना है कि यहां ऐसा लगता है कि कोई पास से गुजरा हो और पैरों के थिरकने की आवज भी आती है। जो यहां एक बार जाते हैं दोबारा जाना पसंद नहीं करते।