Dainik Haryana News

Delhi-NCR and Haryana :  दिल्ली-NCR और हरियाणा में बसाए जा रहे 5 नए शहर, जानें कौन से होंगे शहर

 
Delhi-NCR and Haryana :  दिल्ली-NCR और हरियाणा में बसाए जा रहे 5 नए शहर, जानें कौन से होंगे शहर
Delhi- NCR : हरियाणा सरकार ने दिल्ली-एनसीआर(Delhi- NCR) और हरियाणा में पांच नए शहरों को बसाने का निर्णय लिया है। इन शहरों के बनने से देश के शहरों लोगों की कम भीड़ देखने को मिलेगी। आईए खबर में जानते हैं कौनसी जगह और किन नामों से बसाए जाएंगे ये शहर। Dainik Haryana News :#Delhi-NCR and Haryana (नई दिल्ली) : दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में पांच नए शहरों को बसाया जाने का सरकार ने फैसला लिया है। इन शहरों को पंचग्राम के नाम से जाना जाएगा। हरियाणा राज्य बुनियादी ढांचा विकास निगम( Haryana State Infrastructure Development Corporation) ने कुंडली मानेसर के चारों और पांच नए शहर बसाने का काम शुरू कर दिया है। सरकार का कहना है कि साल 2025 तक इन शहरों को बसा दिया जाएगा। READ ALSO : Home Business Idea : नया बिजनेस करने वालों के लिए हम लेकर आए हैं महीने का एक लाख कमाने वाला बिजनेस आइडिया पंचग्राम के नाम पर रखे गए इन पांच शहरों को सोनीपत सहित शहर का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के पूरे होते ही सोनीपत के साथ लगने वाले शहरों का मास्टर प्लान तैयार कर लिया जाएगा। केएमपी में बसाए जाने वाले पांच शहरों में सोनीपत, गुरूग्राम और बहादुरगढ़ के इलाके में भी एक शहर को बसाया जाएगा।

विदेशी शहरों जैसे दिखेंगे ये शहर :

READ MORE :Today Funny Jokes: अच्छी सेहत को बनाए रखने के लिए हंसना बहुत जरूरी है हरियाणा सरकार(Haryana Government) अपने प्रदेश को सबसे अनोखा और सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हरियाणा सरकार का कहना है कि प्रदेश के इन शहरों को विदेश जैसे शहरों की तरह बनाया जाएगा। इन पांच शहरों को स्कॉटलैंड और सिंगापुर( Scotland and Singapore) जैसे शहर बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। यहां के हर एक गांव को इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा। इन पांच शहरों का क्षेत्रफल 53 हजार हेक्टेयर होगा जो काफी बड़ा प्रोजेक्ट होगा। बहादुरगढ़ के आसपास भी 50 हजार हेक्टेयर जमीन पर नए गावों को बसाने का काम चल रहा है।