Dainik Haryana News

Delhi News: दिल्ली में बंद रहेगें इस सप्ताह ये रास्ते, बाइक वालों के लिए खुला रहेगा ये रास्ता

 
Delhi News: दिल्ली में बंद रहेगें इस सप्ताह ये रास्ते, बाइक वालों के लिए खुला रहेगा ये रास्ता
Delhi Update: दिल्ली में जी 20 सम्मेलन की तैयारी पूरी जोरो से चल रही है इस तरह से दिल्ली वालों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली पुलिस ने कुछ एडवाइजर की बात जारी की है क्योंकि दिल्ली पुलिस जी 20 सम्मेलन के लिए फु ल ड्रेस रिहर्सल कर रही है। Dainik Haryana News, Today Delhi News (नई दिल्ली):  दिल्ली पुलिस इस लिए दिल्ली पुलिस ने वहा लोगो को आग्रह किया है। कि शनिवार और रविवार को जो भी यात्रा करे वो मेट्रो का इस्तेमाल करना होगा जी 20 सम्मेलन के लिए रिहर्सल का समय सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक है श्याम के समय में 4 बजे से 6 बजे तक का है उसके बाद शाम को 7 बजे से लेकर 11 बजे का किया गया है। रिहर्सल इन मार्गों पर होगी कारकेड रिहर्सल के लिए सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्या मार्ग, गोल मेथी राउंडअबाउट, सरदार पटेल मार्ग से पंचशील मार्ग,मानसिंह रोड,सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, •ौरव मार्ग-रिग रोड, जनपथ-कर्त्वयपथ,बाराखं•ाा रोड रेड लाइट और विवेकानंद मार्ग अन्य कुछ जगहो पर रोक लगाई Read Also: India vs Pakistan: कल के मुकाबले के लिए ऐसी रहने वाली है Ind, Pak की प्लेइंग 11 जी 20 सम्मेलन की तैयारी बहुत शानदार चल रही है। रविवार को इस के लिए रिहर्सल की जाएगी उसका समय है सुबह 8 से लेकर 9 बजे तक होगा फिर 9:30 सक 10:30 तक रहेगा और फिर 12:30 से 4 बजे तक रहेगा।रविवार को राजघाट चौंक, शांति वन चौंक, सलीम गढ़ बाईपास, महात्मा गांधी मार्ग, •ौरव रोड, शेरशाह रोड, गोल मेथी, तीन मूर्ति,यशंवत पैलेस,राउडंअबाउट एट मानसिंह रोड,ब्रिगेडियर होशियर सिंह मार्ग, पर कुछ जगहों पर रोक लगी है सभी यात्रियों को कहा गया है कि यहा पर समान्य दिनों से ज्यादा टैÑफिक रहेगा। Read Also: Wine Rain: जहां पर शराब के लिए नहीं देने होंगे पैसे, आए दिन होती है शराब की बारिश स•ाी यात्रियों से अनुरोध कि वह जो मोटरसाइकिल से जाएगे तो वह आश्रम चौक, सराय काले खां, महात्मा गांधी मार्ग,मजनू का टीला की तरफ से जा रही सड़क का इस्तेमाल कर सकते है।जो यात्री वेस्ट और ईस्ट कॉरिडोर के बीच यात्रा करेगे वो आश्रम चौंक, मूलचंद अंडरपास, एम्स चौक,बरार स्क्वायर और नारायणा फ्लाईओवर आदि जगह का इस्तेमाल कर सकते है। और रविवार को यात्री दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, नोएडा लिंक रोड, आश्रम चौक, मजनू का टीला ,पुस्ता रोड, सरास काले खां,की तरफ से नॉर्थ से साउथ कॉरिडोर पर जा सकते है ।जी 20 सम्मेलन की रिहर्सल कि जा रही है तो यात्री अपने निजी वाहनों का इस्तेमाल कर सकते है और पुरानें दिल्ली के स्टेशन पर जाने के लिए और नए स्टेशन पर जाने के लिए आप टैक्सी या AUTO  रिक्सा कभी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वाहनों के नए नियम है जो सब के लिए अनिवार्य है।