Dainik Haryana News

Delhi News: इंडियन आर्मी खोलने में लगी है ITO बैराज के गेट

 
Delhi News: इंडियन आर्मी खोलने में लगी है ITO बैराज के गेट
  Delhi ITO Barrage: दिल्ली में बढ़ते पानी के कारण समस्या खड़ी होने लगी थी। यमुना का पानी लगातार दिल्ली की और आ रहा था। जिसकी वजह से लंबे समय से बंद पड़े ITO बैराज के गेटों को खोलने की कोशिश की जा रही है। Dainik Haryana News: #ITO Barrage(ब्यूरो): लेकिन गेट जो हैं वो फंस चुके हैं। इनको खोलने के लिए आर्मी भी यहां पहुंच चुकी है। गोताखोर भी हैं जो नीचे जाकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं की गेट किस वजह से नहीं खुल रहे हैं। इंडियन आर्मी के जवान से बातचीत करने पर पता चला की जो गेट हैं वो किस वजह से नहीं खुल रहे। जवान का कहना है कि गोताखोर टीम ने नीचे जाकर पता लगाया है कि जो गेट हैं वो कीचड़ में बुरी तरह से फसे हुए हैं। इसी वजह से ऊपर नहीं आ रहे। क्रेन बुलवाई गई है, जिससे गेट को ऊपर खिंचने की कोशिश की जाएगी। Read Also: Seema Haider Real Name: सीमा हैदर के असली नाम का खुलासा! लेकिन कीचड़ बहुत ज्यादा है।जिसकी वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार एक गेट को ऊपर उठा दिया गया है। हालांकि गेट पुरी तरह से नहीं खुला है लेकिन पानी आगे जा रहा है और जल स्तर भी कम होने लगा है। एक गेट को खोल दिया गया है, इसे पुरा उठाने में समय लगेगा, लेकिन पानी जो है वो आगे जाने लगा है और जल भरवा भी कम होने लगा है। इंडियन आर्मी का कहना है की टीम दूसरे गेट की और पहुंच चुकी है। गोताखोर भी दूसरे गेट की और जा चुके हैं। दूसरे गेट को खोलने के लिए पहले उसके पास जमा कीचड़ को दूर हटाया जाएगा। इसके बाद क्रेन से इसे ऊपर खिंचने की कोशिश की जाएगी। Read Also: Kisan Yojana : 72 लाख किसानों को मोदी सरकार ने चुनाव से पहले दी बड़ी सौगात, आप भी जानें इंडियनआर्मी की टीम भी इस कार्य में लगी हुई है। दूसरे गेट को खोलने में अभी समय लगेगा। गेट कीचड़ में बुरी तरह से फसा हुआ है। पहले वाले गेट में भी ऐसी ही दिक्कतें आई थी, लेकिन राहत की बात ये है कि पहला गेट अब पानी से ऊपर आ चुका है। दूसरे गेट की और सभी टीमें जा चुकी हैं। गेट को खुलने में समय लगेगा। जहां गेट फंसा हुआ है, पहले वहां से साफ सफाई की जाएगी और गेट को खोलने की कोशिश की जाएगी। गेट ज्यादा समय से बंद होने की वजह से मिट्टी में बुरी तरह से फंसे पड़े थे, जिसकी वजह से मोटर इन्हे उठा नहीं पा रही थी। पांचों गेटों को खोलने में अभी समय लगेगा। टीम दूसरे गेट तक जा चुकी है। Read Also: 5 Rivers : दुनिया की एकमात्र जगह, जहां एक साथ 5 नदियों का होता है संगम इंडियन आर्मी के 10 लोगों की टीम इस कार्य में सहायक बनी है। ऐसा बताया जा रहा है कि नेवे की टीम भी यहां पहुंच सकती है। बैराज के पांचों गेटों को खोलने में एक हफ्ते तक का समय लग सकता है। एक गेट के खुलने से पानी का बहाव तेज हुआ है, जिसकी वजह से कीचड़ को हटाने में थोड़ी आसानी होगी। जैसे-जैसे गेट खुलते जाएंगे पानी के तेज बहाव के साथ जमा मिट्टी को हटाना आसान होगा। लेकिन पांचों गेटों को खोलने में अभी कई दिनों का समय लगने वाला है। राहत कार्य लगातार चल रहा है। इंडियन आर्मी सहित कई टीमें और भी इस कार्य में लगी हुई हैं। ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ।