Delhi News: 15 अगस्त से 2 दिन पहले दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हथियारों से भरा बैग बरामद किया
Aug 12, 2023, 13:08 IST
Delhi Police Weapons Recovered: दिल्ली में 15 अगस्त की तैयारी चल रही है। भा रत में 15 अगस्त यानि आजादी का दिन बड़े ही धुम धाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बीच दंगा करने वाले भी ताक में रहते हैं। जिसके चलते सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है। दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, 15 अगस्त से पहले पुलिस ने हथियारों के स्पलायर और हथियारों से भरा बैग दोनों ही काबू कर लिए हैं। Dainik Haryana News: Delhi Police(ब्यूरो): दिल्ली पुलिस ने बड़ा ही सराहनिय कार्य करते हुए एक बड़े नुकाशान होने से बचा लिया। पुलिस ने मध्य प्रदेश के रहने वाले एक हथियार स्पलायर को पकड़ लिया है। जो अवैध तरीके से हथियार खरीद दिल्ली एनसीआर में स्पलाई करता था। हत्यार स्पलायर की पहचान मध्य प्रदेश के रहने वाले लाला सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को इस बारे में सुचना मिली के हथियारों का एक जखीरा दिल्ली आ रहा है और साथ में स्पलायर भी, पुलिस ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए। Read Also: Skin Care : इस तेल के इस्तेमाल से मिलती है कोमल त्वचा, जानें कैसे करें यूज हथियार और स्पलायर दोनों को काबू कर लिया। आरोपी लाला सिंह ने बताया की वह हथियार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से लेकर आया था और दिल्ली एनसीआर में स्पलाई करने वाला था। लाल सिंह मध्य प्रदेश के सागर का रहने वाला है। लाल सिंह के पास से 32 बोर के 21 पिस्टल बरामद की गई है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस बड़ी कामयाबी को पाया है। दिल्ली पुलिस हथियार और लाल सिंह दोनो को काबू कर पुलिस को दी जानकारी मेंं लाला सिंह ने बताया की वो इन हथियारों को 5 से 7 हजार में खरीदता था और 30 हजार तक बेच देता हैै। Read Also: Delhi Metro : दिल्ली से कनेक्ट होने जा रहा रोहतक, यहां बनने जा रहा मेट्रो स्टेशन लाल सिंह से पुछताछ करने में लगी है कि वो अकेला ही इसमें शामिल है यां फिर इसके पिछे किसी और का भी हाथ हैै। 15 अगस्त की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस के हाथ लगी ये बड़ी कामयाबी है।