Delhi News : दिल्ली में यहां की रात नहीं होती किसी विदेश से कम, एक बार जरूर जाएं
Sep 9, 2023, 08:23 IST
Delhi Tour : अगर आप भी कहीं दूर घूमने की बजाए पास में जाना चाहते हैं तो हम आपको दिल्ली-एनसीआर के पास बनी कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर रात विदेशों से भी कम नहीं होती है। आईए खबर में जानते हैं इन जगहों के बारे में। Dainik Haryana News,Delhi Today News(ब्यूरो): दिल्ली-एनसीआर में बनी इन जगहों पर अगर आप भी विदेशों जैसा नजारा लेना चाहते हैं तो हम आपको काफी शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। दिल्ली के पास में बसा गुरूग्राम एक ऐसा शहर है जो किसी विदेश से कम नहीं है। वहां पर माॅल,ऑफिस, पार्क किसी विदेश के नजारे से कम नहीं है। गुरूग्राम को पहले गुड़गांव के नाम से जाना जाता था। अगर आप पार्टी करने का प्लान बना रहे हैं तो गुरूग्राम से ज्यादा अच्छा कोई सिटी नहीं है। यहां पर जगमगाती गलियां और सड़क एकदम से विदेशों जैसी फील देते हैं। सभी को एक बार वहां जरूर जाना चाहिए।