Delhi News : शराब की कीमतों को लेकर दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Sep 30, 2023, 18:22 IST
Delhi Live News In Hindi: जैसा की आप जानते हैं दिल्ली में शराब के सेवन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने शराब की कीमतों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आईए खबर में जानते हैं क्या कह रही है सरकार। Dainik Haryana News,Delhi News Today(चंडीगढ़): अरविंद केजरीवाल ने शराब को निति को 6 महीने आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। यानी अब जो भी अपनी शराब की प्राइवेट दुकान खोलना चाहता है उनको जरा रूकना पड़ सकता है। शराब निति को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली के सीएम को मंजूरी के लिए फाइल भी भेजी है। यानी अभी सिर्फ सरकार के अंडर में आने वाली दुकानों पर ही शराब को बेचा जा सकता है। READ ALSO :India’s Oldest Train : ये है भारत की सबसे पुरानी ट्रेन, 157 साल पहले हुई थी रवाना अगर केजरीवाल निति को मंजूरी दे देता है तो एलजी वीके सक्सेना को फाइल मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। दिल्ली में शराब घोटाले के आरोप लगने के बाद सरकार ने ये कड़े कदम उठाए हैं ताकि दोबारा से ऐसी कोई घटना ना हो सके। मंजूरी के बाद लाइसेंस को 6 महीने के लिए रिव्यू किया जाएगा। घोटाले के आरोप लगने के बाद केजरीवाल ने इसे बंद कर दिया था। आज इसका 6 महीने का समय समाप्त होने जा रहा है लेकिन अभी तक कोई नई निति नहीं बनाई गई है। दिल्ली में चार सरकारी निकाय DSIIDC, DTTDC, DSCSC, DCCWS हैं 652 का संचालन करता है। 48 दुकानों का अभी उद्घाटन किया गया है। जिनमें से ज्यादातर दुकानें माॅल में हैं। जैसे लोदी, सीपी सांकेत,मियूर विहार, खान मार्केट आदि जगहों पर हैं। READ MORE :Petrol-Diesel : पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बड़ा अपडेट जारी, क्या कम हुए रेट