Delhi News : मिलावट पकड़ी जाने पर दिल्ली में आज ये इस दूध की स्पलाई बंद?
Oct 15, 2023, 10:30 IST
Delhi Latest Update : दिल्ली में एक दूध की स्पलाई को बंद कर दिया गया है। अगर आप भी बूथ से दूध के पैकेट खरीदते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आइए जानते हैं किस दूध की स्पलाई को किया गया बंद। Dainik Haryana News,Delhi Live News In Hindi(ब्यूरो): दिल्ली दुग्ध योजना (DMS) की शनिवार से दूध की आपूर्ति नहीं हो पाएगी और दूध में कास्टिक सोडा मिलने के बाद भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की क्षेत्रीय इकाई ने दिल्ली दुग्ध योजना का लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। जांच के बाद पता चला है कि दूध में मिलावट को पाया गया है। अब DMS किसी भी तरह के दूध का उत्पादन नहीं कर पाएगी। दो माह पूर्व दिल्ली स्थित DMS के शादीपुर प्लांट में कास्टिक सोडा पाया गया था। READ ALSO :Jokes:मजेदार फनी जोक्स उस समय जांच के दौरान पता चला था कि दिल्ली में इसी दूध की स्पलाई 400 बूथ और 800 दुकानों पर हो चुकी है। DMS ने इस मिलावअ को स्वीकार करते हुए आधा लीटर वाले पैकेट को वापस मंगवाने के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी बूथ और दुकान चालकों को कहा गया है कि ये दूध पीने योग्य नहीं है जिसे DMS को वापस कर दिया जाए। इन दूध के पैकेट को 20 जुलाई को तैयार किया गया था और 22 जुलाई तक ही इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता था। DMS राजधानी में आधा लीटर, 1 लीटर और 5 लीटर के पैकेट को स्पलाई करता है। दूध की सप्लाई संसद भवन, सांसदों के निवास, साउथ एवेन्यू, नॉर्थ एवेन्यू, बंगाली मार्केट में बने बूथ पर और AMIS व RML हॉस्पिटल में मरीजों के लिए भी इसी दूध को भेजा जाता था। अब मामले की पूरी तरह से जांच हो चुकी है और दूध की स्पलाई और उत्पादन दोनों को ही बंद करने के आदेश दे दिए हैं। READ MORE :Sapna Chaudhary Dance Video : देखें सपना चौधरी की नई डांस वीडियो