Dainik Haryana News

Delhi News : भारत में पुल के ऊपर हवाई जहाज की होगी पार्किंग!

 
Delhi News : भारत में पुल के ऊपर हवाई जहाज की होगी पार्किंग!
Delhi Update : इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट( Indira Gandhi International Airport) के पास टर्मिनल टी2 और टर्मिनल टी3 ( Terminal T2 and Terminal T3)की और जाने वाले पुल पर अब आपको हवाई जहाज खड़े मिलेंगे। अब दिल्ली में ही लोगों को ये खूबसूरत नजारा इस साल के सितंबर के महीने तक देखने को मिलेगा। Dainik Haryana News :#Planes Stand On Bridge(नई दिल्ली) :मोदी सरकार का कहना है जब तक हमारे देश का सड़क मार्ग सही नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा। सरकार सड़क को लंबा, चौड़ा और निर्माण करने के लिए तेजी से काम कर रही है। इसी के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सरकार तेजी से बढ़ावा दे रहा है। आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे सुन आप भी हैरान हो जाओगे। आपने पुल के ऊपर बस, ट्रेन व गाड़ियां चलती दिखाई दी होंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब पुलों पर हवाई जहाज भी पार्किंग होंगे। सरकार पुलों पर हवाई जहाज की पार्किंग को लेकर तेजी से काम कर रही है। दिल्ली में इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट( Indira Gandhi International Airport) के पास सरकार इसी पर काम कर रही है और वहां पर जहाजों को पुल पर पार्क करने का काम करेगी। READ ALSO : Sweden Latest News : स्वीडन ने लॉन्च किया रॉकेट, गलती से गिरा इस देश में

जानें कैसे होंगे पुल :

इन पुलों को वैसे ही बनाया जाएगा जैसे नीचे को गाड़ी और बाइक जाएंगी और ऊपर हवाई जहाज होंगे। इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट( Indira Gandhi International Airport) के पास टर्मिनल टी2 और टर्मिनल टी3 ( Terminal T2 and Terminal T3)की और जाने वाले पुल पर अब आपको हवाई जहाज खड़े मिलेंगे। अब दिल्ली में ही लोगों को ये खूबसूरत नजारा इस साल के सितंबर के महीने तक देखने को मिलेगा। READ MORE : Naxalite attack in Dantewada: दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवान शहीद

एलिवेटेड टैक्सीवेज (elevated taxiways):

जब भी हवाई जहाज लेंड करता है या टेक आफ करता है तो उसे लगभग 9 किलोमीटर की दूरी को तय करना पड़ता है लेकिन अब एलिवेटेड टैक्सीवेज( elevated taxiways) के बाद ये दूरी कम की जा सकेगी। आपको बता दें, इसका 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 203 मीटर चौड़ा और 1.8 किलोमीटर इसे लंबा बनाया गया है।