Today Delhi Weather Update : दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है और इस बार लगता है कि राजधानी में ठंड काफी कम पड़ने वाली है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार दिल्ली में कैसी ठंड पड़ने वाली है।
Dainik Haryana News,Today Delhi Weather Update(चंडीगढ़): नवंबर का महीना शुरू होने वाला है और ठंड काफी कम देखने को मिल रही है। इसके पिछे ग्लोबल फेक्टर जुड़ा हुआ है, मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में ठंड ने तो दस्तक दे दी है लेकिन जो इस समय ठंड होनी थी वो नजर नहीं आ रही है और कड़ाके की ठंड इस बार शायद देखने को ना मिल सके। मौसम में इस बदलाव से अल नीनो पर असर देखने को मिल रहा है। उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाके को स्थानीय कारक भी इसके लिए जिम्मेदार हैं।
READ ALSO :Today Gold Price : करवा चौथ से पहले सोने की करें खरीदारी, वरना हो जाएगा महंगा क्या प्रदूषण से कम होगी ठंड?
जैसे हवा ज्यादा होती है तो प्रदूषण के कण कम नहीं हो पाते हैं और हवा तेजी से दौड़ेगी तो प्रदूषण के कण कम हो जाते हैं। हवा को तेज चलना होगा ताकि प्रदूषण कम हो सके और थोड़ी सर्दी में बढ़ोतरी हो सके। प्रदूषण फैलाने वाले महीन कण यानी पीएम10 और पीएम2.5 ऐसी हालत में वातावरण में ज़्यादा मौजूद होते हैं और उनकी वज़ह से धुंध या स्मॉग देखने को मिलता है. मौसम विभाग का कहना है कि शुष्क मौसम में मौजूद प्रदूषण के कणों का असर तापमान पर सीधा असर नहीं पड़ता है।
READ MORE :Onion Price Today : प्याज की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें महंगा हुआ या सस्ता? जब प्रदूषण के साथ आद्रता भी आ जाती है तो ब्लैंकेट इफेक्ट देखने को मिलता है। यानी ऐसे मानो तो वायुमंडल से गर्मी नहीं निकल पाती है जिसकी वजह से गर्मी बनी रहती है। दिल्ली में तापमान 15 से 17 डिग्री तक देखने को मिल रहा है। इसका असर अल नीनो पर मार्च महीने तक देखने को मिल सकता है। इस वजह से दिसंबर महीने में कम सर्दी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। जिसकी वजह से गर्मी बनी रह सकती है।