Delicious Vegetable : बिना खाद बीज के कैसे पैदा होती है ये स्वादिष्ट सब्जी, इस बीमारी का करती है इलाज
Aug 8, 2023, 12:23 IST
Vegetable : आज का लाइफस्टाइल इतना बदल गया है कि बिना खाद बीज के कोई खानपान नहीं रहा है। इनके खाने से बीमारियां भी ज्यादा हो गई हैं। आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना खाद बीज के उगती है। आइए खबर में जाने इसके बारे में। Dainik Haryana News, Delicious Vegetable(नई दिल्ली): बदलते मौसम के साथ बाजारों में बहुत सी सब्जियां आती रहती हैं। बाजार में ऐसी बहुत सी सब्जियां आती हैं जो ज्यादा खाद बीज से उगाई जाती हैं। लेकिन इस बारिश के मौसम एक ऐसी सब्जी भी आती है जो बिना खादबीज के उगती है। इस सब्जी का स्वाद भी कमाल का है। READ ALSO :Funny Jokes: अगर हंसते बोलते रहोगे तो जिंदगी अच्छे से कटेगी ये सब्जी सिर्फ बाजार में 15 दिन ही आती है और लोगों की खरीदने के लिए लाइन लग जाती है। ये सब्जी गोल आकर की होती है जो कांटेदार होती है। इसका नाम है ककोड़ा, जिसे करौलीवासी ककोरा( Karauli Kakora) के नाम से भी जाना जाता है। ये सब्जी काफी शुद्ध और पोषण वाली होती है जो बिना खाद बीज के उगाई जाती है।