Dainik Haryana News

Delicious Vegetable : बिना खाद बीज के कैसे पैदा होती है ये स्वादिष्ट सब्जी, इस बीमारी का करती है इलाज

 
Delicious Vegetable : बिना खाद बीज के कैसे पैदा होती है ये स्वादिष्ट सब्जी, इस बीमारी का करती है इलाज
Vegetable : आज का लाइफस्टाइल इतना बदल गया है कि बिना खाद बीज के कोई खानपान नहीं रहा है। इनके खाने से बीमारियां भी ज्यादा हो गई हैं। आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना खाद बीज के उगती है। आइए खबर में जाने इसके बारे में। Dainik Haryana News, Delicious Vegetable(नई दिल्ली): बदलते मौसम के साथ बाजारों में बहुत सी सब्जियां आती रहती हैं। बाजार में ऐसी बहुत सी सब्जियां आती हैं जो ज्यादा खाद बीज से उगाई जाती हैं। लेकिन इस बारिश के मौसम एक ऐसी सब्जी भी आती है जो बिना खादबीज के उगती है। इस सब्जी का स्वाद भी कमाल का है। READ ALSO :Funny Jokes: अगर हंसते बोलते रहोगे तो जिंदगी अच्छे से कटेगी ये सब्जी सिर्फ बाजार में 15 दिन ही आती है और लोगों की खरीदने के लिए लाइन लग जाती है। ये सब्जी गोल आकर की होती है जो कांटेदार होती है। इसका नाम है ककोड़ा, जिसे करौलीवासी ककोरा( Karauli Kakora) के नाम से भी जाना जाता है। ये सब्जी काफी शुद्ध और पोषण वाली होती है जो बिना खाद बीज के उगाई जाती है।

साल में 15 दिन ही आती है ये सब्जी :

READ MORE :Life Insurance : पहली बार लाइफ इंश्योरेंस करवाने वाले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान व्यापारियों का कहना है कि ये सब्जी बाजार में सिर्फ 15 दिन ही टिक पाती है। दरअसल, ये सब्जी जंगल के घोंसलों में पैदा होता है और इसे जंगल की राजा भी कहा जाता है। जंगल में जहां भी ये सब्जी उगती है वहां पर जहरीले कीड़े और सांप होते हैं। जहां से इसे तोड़ना आसान नहीं होता है। ये सब्जी कुदरती होती है। व्यापारियों का कहना है कि इसके रेट हर साल ज्यादा होते हैं। अभी इस सब्जी की कीमत 150 रूपये प्रति किलो चल रहा है। एक तरह से यह करेला की वैरायटी ही होती है जो बाजार से जल्दी की खत्म हो जाती है। इस सब्जी से आप भुजिया भी बना सकते हैं।